Header Ads

Buxar Top News: स्कूल की जमीन में खुदवा दिया जानलेवा गड्ढा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा ..



अब बच्चों ने उस जमीन में खेलना तो छोड़ दिया. लेकिन ये गड्ढे अब उनके लिए जानलेवा बन चुके हैं

- प्रधानाध्यापिका ने अंचलाधिकारी को भेजा पत्र की कार्रवाई की मांग

- स्कूल के बगल में बना दिया गया है जानलेवा गड्ढा.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के रामोबरिया मध्य विद्यालय के अतिक्रमणकारियों ने बड़ा गड्ढा खुदवा दिया है, जिसके कारण वहां दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है.


मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय के समीप निजी व्यक्ति की जमीन है। उक्त जमीन पर विद्यालय के बच्चे खेलते कूदते हैं. यह बात जमीन मालिक को नागवार गुजरी तथा उसने अपनी जमीन में बड़े-बड़े गड्ढे बनवा दिए. यही नहीं उसने स्कूल की जमीन में भी गड्ढे खुदवा दिए हैं.  अब बच्चों ने उस जमीन में खेलना तो छोड़ दिया. लेकिन ये गड्ढे अब उनके लिए जानलेवा बन चुके हैं. कभी भी बच्चे इसमें गिर कर घायल हो सकते हैं.  स्थानीय लोगों के पूर्व में भी इस जमीन में गड्ढा करवा दिया गया था. जिसे खतरे को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा भरवा दिया गया था. बावजूद इसके एक बार फिर जमीन मालिक द्वारा गड्ढा बनाकर दुर्घटना को खुला निमंत्रण दिया जा रहा है. मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी के साथ  स्थानीय लोगों ने बैठक थी तथा  इस विषय से संबंधित एक पत्र अंचलाधिकारी लिखकर मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने बताया है कि भूमि से संबंधित दान पत्र मौजूद है जिसमें यह स्पष्ट उल्लेखित है कि जिस जमीन में गड्ढे खोदे गए हैं,  वह जमीन स्कूल की है.

मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि इस तरह की जानकारी उन्हें नहीं है. अगर ऐसी बात है तो अंचलाधिकारी के घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


मामले में क्या कार्रवाई की जाएगी यह तो अभी नहीं कहा जा सकता. लेकिन एक बात तो तय है कि यह गड्ढा अगर यूं ही बना रहा तो कभी भी कोई बच्चा इसमें गिरकर अवश्य घायल हो सकता है.




















No comments