Header Ads

मुर्गी फॉर्म के नाम पर चलाया जा रहा था शराब का अवैध कारोबार, भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार ..

सूचना मिलते ही टीम गठित कर उक्त मुर्गी फॉर्म में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान भागने की फिराक में लगे सुग्रीव सिंह (35 वर्ष) पिता-श्री राम अवतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
बरामद शराब के साथ पुलिसकर्मी



- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव का है मामला.
- पूर्व में भी जेल जा चुका है धंधेबाज.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: इटाढ़ी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कारवाई में पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में मुर्गी फॉर्म की आड़ में शराब तस्करी के रैकेट का खुलासा किया है. मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुरुषोत्तमपुर गांव में सुग्रीव सिंह नामक व्यक्ति मुर्गी फॉर्म की आड़ में शराब का धंधा करता है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर उक्त मुर्गी फॉर्म में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान भागने की फिराक में लगे सुग्रीव सिंह (35 वर्ष) पिता-श्री राम अवतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को दिए अपने बयान में उसने बताया कि वह शराब के धंधे में शामिल था. वहीं फॉर्म की तलाशी में पुलिस ने 18450 पीस (180ml प्रति) शराब की बरामदगी की है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उक्त धंधेबाज को पुलिस ने जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त व्यक्ति पूर्व में भी शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है. अभी वह हाल में छूट कर आया था, जिसके बाद वह फिर धंधे में शामिल हो गया.














No comments