Header Ads

गणतंत्र दिवस पर साबित खिदमत फाउंडेशन एंड हॉस्पिटल को हेल्थ ऑस्कर अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित ..

अवॉर्ड गोवा के पणजी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा. इस कार्यक्रम में  फिल्म तथा खेल जगत से जुड़ी हस्तियां शामिल होंगी


- संस्था द्वारा 3 वर्ष के किए गए कार्यों को देख कर हुआ है चयन.

- गोवा के पणजी में किया जाएगा सम्मानित.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाज सेवा में अग्रणी संस्था साबित खिदमत फाउंडेशन एवं अस्पताल को वर्ष 2018 के इंडियन हेल्थ ऑस्कर अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है. अवॉर्ड गोवा के पणजी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा. इस कार्यक्रम में  फिल्म तथा खेल जगत से जुड़ी हस्तियां शामिल होंगी. 

इस बाबत जानकारी देते हुए साबित खिदमत फाउंडेशन के संस्थापक डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि स्थापना काल से ही समाजसेवा तथा स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभाती चली आ रही है. संस्था द्वारा बक्सर तथा रोहतास में स्थापित यतीमखानों में यतीम तथा मजलूमों की सेवा की जाती हैं. यतीमखानों में रहने वाले बच्चों के रहने खाने तथा पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था संस्था के द्वारा ही की जाती है. संस्था के द्वारा पिछले तीन साल के किए गए कार्यों को देखते हुए इंडियन हेल्थ प्रोफेशनल अवार्ड के तथा हेल्थ ऑस्कर के लिए चयन किया गया है.

डॉ दिलशाद बताया कि लोगों के स्नेह तथा दुआओं के कारण ही यह संभव हो सका है. उन्होंने बताया कि संस्था आगे भी जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहेगी.














No comments