Header Ads

रामायण देखने के लिए टीवी के सामने एक साथ बैठी चार पीढियां ..

इसके बाद सभी तन्मयता के साथ बैठकर धारावाहिक देखते नजर आए. वहीं, दोपहर 12:00 बजे पौराणिक धारावाहिक महाभारत का भी पुनर्पसारण किया गया. यह दोनों ही धारावाहिक शाम को एक बार फिर पुनः प्रसारित किए जाएंगे.
 पूरे परिवार के साथ रामायण देखते केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे

- रामायण के पुनः प्रसारण का लोगों ने किया तहे दिल से स्वागत
- महिलाओं ने उतारी आरती दोपहर में महाभारत देखने के लिए भी जुटे लोग


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन के बीच भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देशानुसार देशभर में 90 के दशक के चर्चित धारावाहिक रामायण का पुनर्प्रसारण किया गया. इस दौरान सभी ने एक बार फिर पुराने वक्त को याद करते हुए नई पीढ़ी को संस्कारों की सीख देने वाले इस धारावाहिक के पुनर्प्रसारण प्रसारण के फैसले की प्रशंसा की।  जैसे ही 9:00 बजे घर के सभी सदस्य एक साथ टीवी स्क्रीन्स के सामने जमा हो गए. कई घरों में तो महिलाओं ने बजाता भगवान की आरती भी उतारी. इसके बाद सभी तन्मयता के साथ बैठकर धारावाहिक देखते नजर आए. वहीं, दोपहर 12:00 बजे पौराणिक धारावाहिक महाभारत का भी पुनर्पसारण किया गया. यह दोनों ही धारावाहिक शाम को एक बार फिर पुनः प्रसारित किए जाएंगे.

दरअसल, लॉक डाउन के दौरान घरों में अपना समय बिताने के लिए लोग कुछ न कुछ कर रहे हैं. इसी बीच लोगाें ने सोशल मीडिया पर एक बात उठाई कि, 80 के दशक का लोकप्रि‍य सीरियल रामायाण और महाभारत का प्रसारण शुरू किया जाए. सरकार ने लोगों की बातें मानी और इन पौराणिक सीरियलों का प्रसारण शुरू कर दिया. आज यानी शनिवार को सुबह नौ बजे से दूरदर्शन पर रामायाण का प्रसारण शुरू हुआ. लोगों ने चाव से अपने लोकप्रिय धारावाहिकों काे देखा. रामायण का प्रतिदिन दो एपिसोड का प्रसारित होगा. रात नौ बजे दूसरा एपिसोड शुरू किया जाएगा. इसी प्रकार डीडी भारती पर दोपहर 12.00 बजे और शाम 7.00 बजे 'महाभारत' के रोज दो एपिसोड का प्रसारण किया जाएगा.

बता दें कि, शुक्रवार की सुबह ही रामानंद सागर के मशहूर सीरियल 'रामायण' का दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित करने का निर्णय लिया गया था. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर बताया था कि 28 मार्च से डीडी भारती पर दोपहर 12.00 बजे और शाम 7.00 बजे 'महाभारत' के रोज 2 एपिसोड का प्रसारण किया जाएगा.


1988 में शुरू हुआ था महाभारत

बताते चलें कि, 'महाभारत' 2 अक्टूबर 1988 को दूरदर्शन पर शुरू हुआ था और 24 जून 1990 तक इसके 94 एपिसोड प्रसारित किए गए थे. 'महाभारत' का बीआर चोपड़ा ने प्रड्यूस किया था और उनके बेटे रवि चोपड़ा ने इसका डायरेक्शन किया था. उस समय 'महाभारत' एक घंटे का आता था.

यू ट्यूब पर हैं दोनों धारावाहिक:

महाभारत और रामायण के पूरे एपिसोड यू ट्यूब पर भी उपलब्‍ध हैं. जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. लेकिन परिवार के साथ दूरदर्शन पर दोनों पौराणिक सीरियल देखने का मजा ही कुछ और है. यही कारण रहा दूरदर्शन पर प्रसारण शुरू होते ही परिवार के लोग टीवी के सामने जम गए. नगर के लोगों ने बताया कि, आध्यात्मिक कहानी-किस्से कभी भी पुराने नहीं लगते हैं बल्कि, इनके विचार सत्य के मार्ग पर चल कर हौसले को बढ़ाने वाले होते हैं.













No comments