Header Ads

बक्सर से गाजियाबाद जाने वाली बस को मंत्री ने किया रवाना ..

54 सीटर बस में बस में 4 डायमंड सीटें हैं, जो अत्याधिक आरामदायक बनाई गई हैं. इसके लिए यात्री को 100 रूपए अतिरिक्त वहन करने होंगे. उन्होंने बताया कि लोकल पैसेंजर भी इस बस से 2 रुपये प्रति किलो मीटर के हिसाब से यात्रा कर पाएंगे

- बक्सर से 1550 रुपये में कीजिए गाजियाबाद का सफ़र, 1650 में चार डायमंड सीटें हैं उपलब्ध.

- हर दूसरे दिन आरा से बक्सर पहुँचेगी 54 सीटर बस.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर से गाजियाबाद के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस बसों के परिचालन का शनिवार को विधिवत शुभारंभ परिवहन मंत्री संतोष निराला ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान स्थानीय विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद मंत्री संतोष निराला एवं स्थानीय विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कुछ दूर तक एक साथ बैठकर बस का सफर भी किया.

मौके पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार जनता की सेवा के लिए कृतसंकल्पित है. मुख्यमंत्री की पहल पर शुरू हो रही इस बस सेवा के परिचालन से जिले समेत पूरे बिहार वासियों को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि यह बस पूरी तरह से वातानुकूलित तथा आरामदायक एडजेस्टेबल सीटों से युक्त हैं. 54 सीटर बस में बस में 4 डायमंड सीटें हैं, जो अत्याधिक आरामदायक बनाई गई हैं. इसके लिए यात्री को 100 रूपए अतिरिक्त वहन करने होंगे. उन्होंने बताया कि लोकल पैसेंजर भी इस बस से 2 रुपये प्रति किलो मीटर के हिसाब से यात्रा कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि बाद में आवश्यकता पड़ने पर अन्य अतिरिक्त बसों को भी चलाया जाएगा. वहीं सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने सरकार की इस पहल को जनकल्याणकारी बताया. उन्होंने कहा कि बस सेवा शुरू होने से लोगों की ट्रेनों पर निर्भरता कम होगी.

पहली बार शुरु हुई है उस तरह की बस सेवा:

बता दें कि बिहार परिवहन विभाग के आग्रह पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बक्सर, पटना समेत अन्य कई जिलों से अत्याधुनिक बसों के परिचालन करने को मंजूरी दे दी है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब बक्सर से गाजियाबाद के लिए बस परिचालन हेतु स्वीकृति मिली है.

मोहनिया के रास्ते वाराणसी, प्रयागराज होकर गाजियाबाद जाएगी बस:

गाजियाबाद जाने वाली बस से प्रतिदिन दो बजे खुलेगी बक्सर से खुलकर कोचस, सासाराम, मोहनिया, चंदौली, मुगलसराय, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुत, कानपुर, इटावा, आगरा तथा नोएडा होते हुए गाजियाबाद तक पहुंचेगी. वहीँ वापसी के क्रम में भी गाजियाबाद से यह बस तकरीबन दो बजे बक्सर के लिए प्रस्थान करेगी.

बस में मिलेंगे टिकट, ऑनलाइन भी हो सकेगी सीट बुकिंग:

परिवहन मंत्री ने बताया कि निर्धारित समय दिन के दो बजे जब यह बस बक्सर पहुंचेगी तो इस दौरान लोग बस में ही टिकट ले सकेंगे.लोग रेड बस की साइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकेंगे.

कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग के प्रशासक चौधरी अनंत नारायण, जदयू जिलाध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा, अशोक यादव, रामाशंकर यादव, संजय सिंह, दीन दयाल कुशवाहा, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक, पंकज कुमार, देवेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.











No comments