Header Ads

रघुनाथपुर के रेलयात्रियों को मिला सुविधा एक्सप्रेस का तोहफ़ा .. ..

ट्रेन का ठहराव  रघुनाथपुर स्टेशन पर होने की  खुशी में स्वागत करने के लिए दर्जनों की संख्या में लोग समय से पहले ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए थे. उक्त ट्रेन का ठहराव शनिवार को होना था

- ठहराव होने की खुशी में चालक को माला पहनाकर यात्रियों ने किया सम्मानित.

- ठहराव की मांग को लेकर लोगों ने किया था आक्रोश प्रदर्शन.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: पटना से मुंबई तक चलनेवाली सुविधा एक्सप्रेस का शनिवार को रघुनाथपुर स्टेशन पर ठहराव होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.  ट्रेन का ठहराव  रघुनाथपुर स्टेशन पर होने की  खुशी में स्वागत करने के लिए दर्जनों की संख्या में लोग समय से पहले ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए थे. उक्त ट्रेन का ठहराव शनिवार को होना था. 

 ट्रेन के ठहराव के लिए लोगों ने जोरदार आंदोलन किया था तब जाकर रघुनाथपुर स्टेशन पर रुक ट्रेन का ठहराव हो सका. पहले दिन डाउन में सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन समय से रघुनाथपुर स्टेशन पर पहुंची. इस दौरान एनडीए के नेताओं तथा सैकड़ों ग्रामीणों ने ट्रेन के चालक पुरुषोत्तम शर्मा तथा सहायक चालक कुमार अमन और गार्ड को माला पहनाकर उन्हें मिठाइयां खिलाई.  इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक श्लोक यादव के अलावा एनडीए के नेता रणजीत बहादुर सिंह, अजय उपाध्याय, कमल सिंह, बुद्धेश्वर ओझा, युवा जागरण मंच के अध्यक्ष शमशेर शर्मा, सीताराम ठाकुर, मनोज चौधरी, अनिल गुप्ता, मोहम्मद जावेद आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. सुविधा एक्सप्रेस पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों के बीच छोटे बड़े स्टेशनों पर ना रुकते हुए केवल रघुनाथपुर में ही रुकेगी.  उसे. बताते चलें कि  सुविधा एक्सप्रेस में  यात्रा की सुविधा लोगों को अप में रविवार, बुधवार तथा डाउन में बुधवार और शनिवार को  मात्र 2 दिन ही मिल पाएगी.











No comments