Header Ads

पेन पिस्टल समेत चार असलहे तथा गोलियों के साथ हिस्ट्रीशीटर, हथियार तस्कर समेत आठ गिरफ्तार ..

धर्मेश की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने हथियारों के सप्लायर सहित कुल 8 अपराध कर्मियों को अवैध हथियार, गोलियां, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

- औद्योगिक थाना क्षेत्र के पास से गिरफ्तार हुए अपराधी की निशानदेही पर पकड़े गए सभी.
- नेहरु नगर के अपराधी का है पुराना इतिहास. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने आठ अपराधियों को हथियार तथा कारतूस एवं मोटरसाइकिल तथा मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नगर के गोलंबर स्थित हनुमान मंदिर के पास हथियार लेकर खड़ा है. उक्त सूचना के आलोक में एसपी ने तत्काल एसडीपीओ सतीश कुमार को निर्देशित किया. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, पुलिसकर्मियों आलोक रंजन, राकेश कुमार, संतोष कुमार, के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंच गए. 


बरामद पेन पिस्टल


पुलिस को देख कर एक व्यक्ति भागने लगा. जिसे पुलिस के सहयोग से दौड़ाकर पकड़ लिया गया. बाद में उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी लोडेड पिस्तौल तथा दो कारतूस बरामद हुए उक्त व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेश यादव और धर्मेश देव पिता मुन्ना यादव तथा तथा औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर के डेरा बताया. धर्मेश की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने हथियारों के सप्लायर सहित कुल 8 अपराध कर्मियों को अवैध हथियार, गोलियां, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों में धर्मेश यादव के अतिरिक्त दलसागर के रहने वाले विकास कुमार, नेहरू नगर के रहने वाले संजय रावत, उत्तर प्रदेश के भाँवरकोल के रहने वाले अनिल चौधरी सिमरी थाना के आशीष चौधरी, चीनी मिल के रहने वाले अंकित कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संध्या गांव के रहने वाले धर्मेंद्र पासवान तथा औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा के धनजी शर्मा उर्फ पंकज को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए अपराधकर्मियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक पेन पिस्टल, दो देसी कट्टा, तीन पेन पिस्टल के जिंदा कारतूस, 7 बारह बोर के जिंदा कारतूस, 7.65 बोर के पाँच जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. माना जा रहा है कि ये सभी हथियार के अन्तर्राजीय तस्करी में शामिल हैं.

एसपी ने बताया कि नेहरू नगर के पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध नगर एवं औद्योगिक थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट समेत 11 मामले दर्ज हैं. अपराध कर्मियों को पकड़ने में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार के अतिरिक्त औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, पुलिस अवर निरीक्षक आलोक रंजन, संजीव कुमार, कपिल देव पासवान, असलम शेर अंसारी, संजय कुमार, डीआईयू के राजेश मालाकार, पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार, संतोष कुमार तथा डीआई शाखा के पुलिस बल शामिल थे.











No comments