Header Ads

बाहर फंसे जिले के श्रमिकों के लिए डीएम ने किया कोषांग का गठन, इन नंबरों पर करें संपर्क ..

बताया गया कि, जिले के वैसे श्रमिक अपने गृह जिला नहीं पहुंच पाएं हैं अथवा उन्हें कोई और समस्या है तो वह उसके समाधान हेतु श्रमिक राहत कोषांग संपर्क कर सकते हैं. जहां उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा.

- बाहर फंसे श्रमिकों के लिए राज्य सरकार ने दिया निर्देश
- सरकार के द्वारा जारी लिंक पर भी दे सकते हैं जानकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बिहार सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा जिला पदाधिकारी के साथ वीडियो कंन्फ्रेन्सिंग की गई, जिसके बाद मिले निर्देशों के आलोक में बक्सर जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर बक्सर जिले में एक कोषांग का गठन किया गया है. बताया गया कि, जिले के वैसे श्रमिक अपने गृह जिला नहीं पहुंच पाएं हैं अथवा उन्हें कोई और समस्या है तो वह उसके समाधान हेतु श्रमिक राहत कोषांग संपर्क कर सकते हैं. जहां उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा.

इस बाबत जानकारी देते हुए सूचना साथ जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इस कोषांग में श्रम अधीक्षक जगदानंद दूबे को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9431852703 है. इसके अतिरिक्त श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रोहित कुमार सहायक नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं. जिनका मोबाइल नंबर 7488772855 है. कोषांग में शामिल अन्य लोगों में अर्जुनपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक चतुर्भुज तिवारी जिनका मोबाइल नंबर 9113371012 है. इसके अतिरिक्त जिला नियोजन शाखा के लिपिक उमेश कुमार तांती मोबाइल नंबर 8405947386 एवं जिला नियोजन शाखा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर तिरुपति नाथ शर्मा मोबाइल नंबर 73196637495 है.

इसके अतिरिक्त इस लिंक पर क्लिक कर दे सकते हैं जानकारी तुरंत पहुंचेगी मदद














No comments