Header Ads

Buxar Top News: मुखिया पति का आतंक: सहयोगियों के साथ मिलकर तोड़ दिए हाथ -पैर, गोलीबारी का भी आरोप ! लिया गया हिरासत में ..

उन्हें घेर लिया और जबरदस्त पिटाई कर दी. पीड़ित अजय द्वारा शोर शराबा सुनकर अजय के भैया-भाभी मौके पर पहुंचे तो आरोपी घायल अजय सिंह को मरणासन्न अवस्था में ही छोड़ कर जाने लगे

- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव का मामला. 
- जख्मी के बयान पर चौदह के विरुद्ध दर्ज हुआ मामला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर कृष्णाब्रह्म थाने के अरक गांव में गुरुवार को मुखिया पति समेत अन्य नामजद अभियुक्तों ने गांव के ही रहने वाले व्यक्ति अजय सिंह को बुरी तरह पीट दिया और मरणासन्न अवस्था में उसे सड़क पर छोड़ कर चले गए. बाद में उक्त व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके दोनों हाथ और एक पैर फ्रैक्चर बताए जा रहे हैं तथा शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें भी आई हैं. मामले में घायल व्यक्ति के फर्द बयान के आधार पर मुखिया पति राजू रंजन सिंह समेत 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला सरकारी जमीन के अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है. दरअसल गांव में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सरकारी स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान भू-मापी हो रही थी. मापी होने के बाद यह देखा गया मुखिया पति समेत कुछ अन्य लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है. इसी बात को लेकर घायल व्यक्ति ने सामान्य लहजे में उनसे सरकारी जमीन का अतिक्रमण ना किए जाने की बात कही, जिस पर मुखिया पति समेत अन्य लोग भड़क उठे. मामला गाली-गलौज से हाथापाई तक जा पहुंचा. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर स्थिति को नियंत्रण में लिया इस घटना के अगले दिन अजय सिंह (40 वर्ष) पिता रामाश्रय सिंह गांव में निकले थे तभी मुखिया पति समेत अन्य नामजद आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और जबरदस्त पिटाई कर दी. पीड़ित अजय द्वारा शोर शराबा सुनकर अजय के भैया-भाभी मौके पर पहुंचे तो आरोपी घायल अजय सिंह को मरणासन्न अवस्था में ही छोड़ कर जाने लगे. लेकिन उन्होंने जब देखा कि अजय अभी जिंदा है तो उन्होंने उस पर गोली चला दी. हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी. 

मामले में और अरक गांव के मुखिया पति - राजू रंजन सिंह तथा गाँव के ही रहने वाले  सुग्रीव सिंह, हीरा सिंह, विवेक रंजन, अजीत सिंह, कुंदन सिंह, अजीत सिंह, भोला सिंह, शिव कुमार सिंह, पप्पू सिंह, बिट्टू सिंह, शिव प्रताप सिंह, आदित्य कुमार सिंह. नामक लोगों को आरोपी बनाया गया है.

इस बाबत थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने बताया के मामले में जख्मी व्यक्ति के फर्द बयान मुखिया पति राजू रंजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा जख्मी के फर्द बयान के आधार पर जांच शुरु कर दी गई है.














1 comment: