Header Ads

Buxar Top News: क्या है यह कहानी, कहीं सड़क के किनारे तो कहीं पानी में बहती मिली जिंदगानी..

ग्रामीणों ने जब महिला की लाश को देखा तो उन्होंने राजपुर थाना पुलिस को सूचित किया.

-  राजपुर थाना क्षेत्र के भलुहा तथा ददुरा गांव का मामला.
- पुलिस ने वृद्ध महिला शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को, दूसरे की नहीं हुई है पहचान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के भलुहा गांव में शुक्रवार दिन में एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने जब महिला की लाश को देखा तो उन्होंने राजपुर थाना पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया बाद में लोगों से पूछताछ के आधार पर जब जानकारी इकट्ठी की गई तो मालूम चला महिला विक्षिप्त मानसिक स्थिति में पिछले कई महीनों से इलाके में देखी जा रही थी, तभी अचानक शुक्रवार को उसकी लाश मिली. 

मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सम्भव: किसी बीमारी का शिकार होकर उक्त महिला ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

दूसरी तरफ राजपुर थाना क्षेत्र के ददुरा नहर में पानी के सहारे बहती हुई एक लाश शाम को करीब 7 बजे देखी गई. लाश किसी युवती की प्रतीत हो रही है. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार ददुरा नहर में पानी के सहारे एक लाश हरपुर की तरफ से बहती चली आ रही थी जिसे ग्रामीणों ने देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी. बताते चलें कि  इसी नहर से लाश मिलने के लिए कोई पहली घटना नहीं है. पूर्व में भी कई मर्तबा ऐसी नजर से लाशें बरामद होती रहती हैं. अभी पिछले माह में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी  जिसकी पहचान भी अब तक नहीं हो सकी है. वही पुनः एक और लाश मिलना कई तरह के सवाल खड़े करता है. यह सोचने वाली बात भी है कि आखिर कैसे और किन हालातों में लगातार नहर में बहती लाशें आ रही है?
वहीं राजपुर थाना के नए थानाध्यक्ष के लिए भी यह एक चुनौती है कि वे कैसे इन लाशों के सच सबके सामने ला पाएंगे?

समाचार संकलन: शंकर पांडेय















No comments