Header Ads

Buxar Top News: मलई बराज योजना में बड़े घोटाले के संकेत, चार अधिकारियों के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी, मच गया है हड़कंप ..

उसके नवनिर्मित पाए धंसने लगे थे, जिसके बाद से परियोजना का काम बंद कर दिया गया था एवं मामले की जांच की जा रही थी. 

- नावानगर थाने में दर्ज कराई गई है प्राथमिकी.
- निर्माण के दौरान ही निर्माण में घोर अनियमितता के मिले थे प्रमाण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मलाई बराज निर्माण में अनियमितता बरतने की बात को लेकर सिंचाई प्रमंडल नावानगर के कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार द्वारा संयुक्त सचिव जल संसाधन विभाग के द्वारा निर्गत पत्र का हवाला देते हुए चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का आवेदन नावानगर थाना में दिया गया है. जिसके आलोक में गंगा पंप नहर प्रमंडल चौसा के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार अवर प्रमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंचाई प्रमंडल नावानगर के तत्कालीन कनीय अभियंता मोहम्मद फैयाज अंसारी तथा कनीय अभियंता नावानगर राजेश कुमार गुप्ता के विरुद्ध नावानगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. ज्ञात हो कि मामले में धीरेंद्र कुमार और मोहम्मद फैयाज अंसारी को पहले ही निलंबित कर उनका निलंबन मुख्यालय मुख्य अभियंता कार्यालय संसाधन विभाग को भेज दिया गया है.

थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज हो गई है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 प्राथमिकी दर्ज होने के बाद विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है. बताते चलें कि मलई बराज के निर्माण के दौरान ही उसके नवनिर्मित पाए धंसने लगे थे, जिसके बाद से परियोजना का काम बंद कर दिया गया था एवं मामले की जांच की जा रही थी. जिसमें दोषी पाए गए अधिकारियों के विरुद्ध पहली कार्यवाही विभाग द्वारा की गई माना जा रहा है कि इसमें अभी और भी खुलासे सामने आ सकते हैं.















No comments