Header Ads

Buxar Top News:जिला जज की विदाई तथा नए एसपी के स्वागत समारोह का किया गया आयोजन ..






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर से स्थान्तरित हुए जिला जज प्रदीप मलिक के सम्मान में सोमवार को एक विदाई समारोह का आयोजन स्थानीय माँ शिवरात्रि हेल्थ हॉस्पिटल में किया गया। समारोह में बोलते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष सिंह ने कहा जिला जज के रूप में श्री प्रदीप कुमार मलिक को पूरा बक्सर हमेशा ही एक न्यायप्रिय और सामाजिक प्रहरी के रूप में याद रखेगा। और  समाज के हरेक वर्ग से उपस्थित आज के इस समारोह में उपस्थित लोग इस बात पर मुहर लगा रहे है कि मलिक साहब जैसा कुशल न्यायाधीश इस जिले में नही आया।

राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ श्री शशांक शेखर ने कहा कि आज के दौर में न्यायपालिका को अक्षुण्ण रखना एक चुनौती है लेकिन श्री प्रदीप मलिक ने अपने पूरे कार्यकाल में न्यायालय में मौजूद किसी भी दलाल की चलने नही दी और न्यायपालिका को एक नई गरिमा प्रदान की।

श्री मलिक ने अपने विदाई समारोह में हुए अभिनंदन को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि आज लगता है कि मेरा कार्यकाल सफल रहा। मैंने हमेशा से ही कानून को जनसरोकार से जोड़ने की कोशिश की और आज बक्सर जिले के बुद्धिजीवी मंच से जुड़े हुए सारे लोगो की उपस्थिति से मुझे लगता है कि मैं अपने उद्देश्य में सफल रहा हूँ।

मशहूर जनप्रतिनिधि और पूर्व पार्षद मनोज यादव ने कहा कि जिला जज और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में श्रीमान का कार्यकाल सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

माँ शिवरात्रि फाउंडेशन की तरफ से डॉ संतोष गौतम और डॉ दिलशाद आलम ने शॉल, स्मारिका और गुलदस्ता देकर जिला जज एवं नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में नए पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार का स्वागत और अभिनंदन भी किया गया। अपने स्वागत अभिभाषण में श्री राकेश कुमार ने अपने पूर्ववर्ती अधिकारियों से मिली सिख और बक्सर के बारे में जानकारी को साझा करते हुए कहा कि बक्सर सदैव से ही शिक्षा और सामाजिक भागीदारियों में अग्रणी रहता है। और जिस समाज मे इतने सारे बुद्धिजीवी लोग मौजूद हो उस समाज की सुरक्षा और प्रशासन की जिम्मेदारी लेना अपने आप में एक गर्व करने लायक अनुभूति है।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी (प्रभार) और उप विकास आयुक्त श्री मोबिन अली अंसारी, अनुमंडलाधिकारी श्री गौतम कुमार, डीएसपी श्री शैशव यादव, कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने भी उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए जिले के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

कार्यक्रम का संचालन देश के जाने माने शायर श्री साबित रोहतास्वी ने किया। कार्यक्रम में बक्सर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि के तौर पर डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव, रजनीकांत फाउंडेशन के सचिव श्री सतीश चंद्र त्रिपाठी, दलित नेता कैलाश राम, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जुनैद आलम, वसुधा केंद्र के जिलाध्यक्ष श्री अश्विनी कुमार चौबे, सचिव संतोष यादव, रेडक्रॉस के सचिव डॉ.श्रवण तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, आपदा प्रबंधन के राज ऋषि राय, समाजसेवी संतोष भारती, परिष्कार से राजू श्रीवास्तव, छात्रनेता रामजी सिंह, पूर्व जिला पार्षद भरत मिश्रा, रेडक्रॉस राज्य प्रतिनिधि के रूप में दिनेश जायसवाल, गजेंद्र फाउंडेशन से अखौरी पंकज, लोयोला स्कूल से पवन कुमार, IMA से डॉ दिलशाद आलम, डॉ वी के सिंह और डॉ सी एम सिंह, डॉ. संतोष केशरी,वार्ड पार्षद पप्पू चौबे, भोजपुरिया जनचेतना मंच से विवेक कुमार सिंह, जिले के मशहूर शिक्षक हृषिकेश त्रिपाठी, पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष मीना देवी, पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह, समाजसेवी हामिद रज़ा, फारुख मुखिया, आलोक, बिट्टू कुमार, ओम यादव, सुधाकर समेत जिले भर के हरेक वर्ग, समाजसेवी और बुद्धिजीवी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।











No comments