Header Ads

Buxar Top News: गरजे सदर विधायक, कहा कांग्रेस छोड़ने का सवाल नहीं, बक्सर के बेटे के अपमान का जनता देगी जवाब ..

घर के सदस्यों के बीच अक्सर खींचतान हुआ करती है. लेकिन इसका तात्पर्य यह नहीं जो लोग लगा रहे हैं. उ

- कहा, जनता के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन के लिए सदैव समर्पित.
- विधायक के बयान के बाद विरोधियों के पास से छिनता दिखाई दे रहा राजनीति करने का मुद्दा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाने वाले सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ तौर पर कहा है. कि उनके द्वारा दिए गए बयान विरोधियों द्वारा तोड़-मरोड़ कर पेश किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा के कांग्रेस उनके लिए सिर्फ एक पार्टी नहीं उनका घर है, और घर के सदस्यों के बीच अक्सर खींचतान हुआ करती है. लेकिन इसका तात्पर्य यह नहीं जो लोग लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके रग-रग में कांग्रेस बहती है और कांग्रेस छोड़े जाने तथा जदयू में शामिल होने जैसे कयासों का वह ना सिर्फ खंडन बल्कि ऐसी मानसिकता वाले लोगों की घोर निंदा भी करते हैं. उन्होंने कहा है कि वह बक्सर की भूमि में पैदा हुए हैं तथा बक्सर की जनता के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन के लिए सदैव समर्पित हैं. वह बक्सर की जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि है वह कभी भी बक्सर की जनता को ठगा हुआ महसूस नहीं होने देंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसे लोग जो बक्सर के बेटे का अपमान कर रहे हैं, वक्त आने पर बक्सर की जनता उन्हें अपने मत के द्वारा माकूल जवाब देगी.

बताते चलें कि पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी से निष्कासित पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के जदयू में जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि सदर विधायक भी अपने मित्र अशोक चौधरी के साथ जदयू में शामिल हो सकते हैं, लेकिन विधायक के इस बयान के बाद मामला पूरी तरह से साफ हो गया है.

ऐसे में उनके विरोधियों के पास से राजनीति करने का एक और मुद्दा जाता हुआ दिखाई दे रहा है.















No comments