Header Ads

Buxar Top News: पोलियो अभियान के दूसरे चरण का हुआ शुभारंभ, दो लाख 62 हज़ार बच्चों को पिलाई जाएगी "दो बूंद जिंदगी की" ..

उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं.

- पहले दिन करीब 55 हजार बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक.
- 2 लाख 62 हजार 693 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का है लक्ष्य. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इस साल के दूसरे पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को किया गया. सदर अस्पताल में नौनिहालों को "दो बूंद जिंदगी की" पिला उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहना चाहिए. इसके लिए उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.मंजुल कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान कहीं से किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई है. हर जगह अभियान समय से प्रारंभ हुआ. उन्होंने बताया कि पहले दिन करीब 55 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई.

बताया जा रहा है कि इस बार जिले में 2 लाख 62 हजार 693 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 2 लाख 75 हजार घरों में भ्रमण का लक्ष्य रखा गया है. इसके मद्देनजर बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाने वाली 617 टीमों को लगाया गया है। इसके अलावा 110 ट्रांजिट टीम और 13 मोबाइल टीमों को लगाया गया है. यूनिसेफ की को-आर्डिनेटर शगुफ्ता जमील ने बताया कि इन टीमों पर निगरानी रखने के लिए 226 सुपरवाइजरों की टीम को भी लगाया गया है. ताकि, अभियान के दौरान कहीं कोई कोताही नहीं हो. वहीं, दवा के लिए उठाव के लिए जिले में 42 सब डिपो बनाए गए हैं. अभियान के शुभारंभ के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.डीएन ठाकुर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.मंजुल कुमार, आलोक राज, यूनिसेफ की को-आर्डिनेटर शगुफ्ता जमील व यूएनडीपी के मनीष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.















No comments