BuxarTopNews: देवी जागरण 2017 के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर की गयी बैठक ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: देवी जागरण महोत्सव 2017 के आयोजन को लेकर नगर के ज्योति प्रकाश चौक पर पिंटु सिंघानिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी | बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी| इस विषय में सिंघानिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति 30 अगस्त को कोईरपुरवा काली मंदिर के समीप देवी जागरण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भोजपुरी सिने जगत की इशरत जहां, गोपाल राय, कमलवास कुंवर, विशाल गगन, गोलू गोल्ड, गोलू गोसाई, सोनू पाण्डेय, रानी ठाकुर के अन्य कई स्थानीय कलाकार हिस्सा लेंगे। महोत्सव का उद्घाटन पद्यम प्रियाचार्य प्रियम जी महाराज करेंगे। बैठक में रामजी सिंह, ओम जी, शेखर, निशांत, बड़े, रामाशंकर, राजेश, टहलु बाबा समेत अन्य शामिल रहे।
Post a Comment