Buxar Top News: देशव्यापी लांग मार्च को लेकर एआईएसएफ ने की बैठक ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शिक्षा और रोजगार को लेकर देशव्यापी लांग मार्च 1 सितम्बर को जिले में संध्या 8 बजे पहुंचेगा। जिसके अगले दिन 2 सितम्बर को स्टेशन रोड स्थित वृंदावन वाटिका में सभा का आयोजन किया जाएगा जिसे एआईएसएफ और एआईवाईएफ के राष्ट्रीय नेता संबोधित करेंगें। इसकी तैयारी को लेकर गुरूवार को एआईएसएफ के जिला कार्यालय में जिला सह सचिव प्रभात कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान एआईएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि सबको समान शिक्षा एवं रोजगार दिलाने के लिए यह लौंग मार्च अहम होगा। इस दौरान सरिता कुमारी, बिमल कुमार, रीतेश कुमार, पृथ्वी राज, संतोष पाण्डेय, किशन कुमार, कौशल, कन्हैया, विशाल समेत अन्य शामिल रहे।
Post a Comment