Header Ads

Buxar Top News: इटाढ़ी में खुला मैक्सफोर्ट स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास का लिया गया संकल्प ..

अन्य विद्यालयों की तरह छात्रों के उत्तीर्ण होने पर पुन: नामांकन का झंझट नही होगा.

- CBSE के जगह NCERT पाठ्यक्रम की पुस्तकें हैं लागू, सर्वसुलभ एवं सस्ती होंगी किताबें.
- हर वर्ष नहीं लगेगा नामांकन शुल्क. ग्रामीण इलाके के अभिभावकों को मिलेगा सीधा लाभ.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी प्रखण्ड के पकडी मोड पर स्थित नव निर्मित भवन में रविवार को मैक्स फोर्ट विद्यालय के विधिवत उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. 

इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी अरविंद कुमार, पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अधिवक्ता आनन्द मोहन उपाध्याय, साहित्यकार कुमार नयन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक बजरंगी मिश्र एवं संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता राहुल आनन्द ने किया. कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व संचालन कर रहे राहुल आनन्द ने विद्यालय प्रबंधन के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह स्कूल अन्य विद्यालयों की तुलना में विभिन्न है. अन्य विद्यालय सीबीएसई के पाठ्यक्रम के आधार पर चलाई जाती है जो कि अभिभावकों को काफी महंगी साबित होता है. हमारे मैक्स फोर्ट स्कूल में एनसीईआरटी के तर्ज पर छात्रो को पढाया जाएगा. साथ ही अन्य विद्यालयों की तरह छात्रों के उत्तीर्ण होने पर पुन: नामांकन का झंझट नही होगा. वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि शिक्षा के बगैर शिक्षित समाज की कल्पना नही की जा सकती. मैक्स फोर्ट स्कूल में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाएगी जो कि वैश्विक शिक्षा व्यवस्था के विपरित सस्ता एवं सुलभ शिक्षा होगा. 

इस कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख अतिथियों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कामेश्वर पान्डेय, अंशु तिवारी, गुप्तेश्वर चौबे, मुबारक अली, जवाहर लाल दूबे, ब्रजेश पाठक, चुनमुन चौबे, प्रेम शंकर मिश्र, सीमा देवी, अनिरुद्ध तिवारी, शिवकान्त मिश्र,  श्रीकृष्ण चौबे प्रमुख रहे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के निदेशक बजरंगी मिश्रा ने किया.















No comments