Buxar Top News: वशिष्ठ नारायण सिंह के राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर जिला के नेताओं ने जताई खुशी, पटना पहुंच कर दी बधाई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाजवादी विचारधारा के अग्रज माननीय वशिष्ठ नारायण सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है.
- मुंह मीठा कराकर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर दी बधाई.
- कहा, मुख्यमंत्री ने उठाया स्वागत योग्य कदम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को पार्टी के द्वारा पूर्व राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने से पार्टी के नेताओं में खुशी की लहर व्याप्त है. जदयू के बक्सर जिला के वरिष्ठ नेता पंकज मानसिंहका, संजय सिंह, पप्पू राय, डॉ.विनोद सिंह और जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने पटना पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण सिंह का मुंह मीठा करा एवं उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी. नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाजवादी विचारधारा के अग्रज माननीय वशिष्ठ नारायण सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है. जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं.

Post a Comment