Header Ads

Buxar Top News: ओवरलोडिंग बनी दुर्घटना का कारण धान से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, नीचे आ गई गरीब की रोजी रोटी, सांसत में लोगों की जान !

ट्रक पलटने से उसके नीचे आई गुमटी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. गनीमत रही कि उक्त पान की गुमटी  बंद थी जिससे कि  कोई हताहत नहीं हुआ



- नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के समीप की घटना
- चालक फरार, मौके पर पहुंची पुलिस जुटी कार्रवाई में.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या BR  01 GD 7484 बाजार समिति से धान के बोरे लादकर चला था तभी अम्बेडकर चौक के समीप संकीर्ण सड़क होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे पलट गया. ट्रक पलटने से उसके नीचे आई गुमटी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. गनीमत रही कि उक्त पान की गुमटी  बंद थी जिससे कि  कोई हताहत नहीं हुआ. वही,ट्रक अपनी बाईं तरफ पलटा जिससे कि  आवागमन बाधित नहीं हुआ  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक के पलटते हैं  चालक ट्रक में से निकल कर भाग खड़ा हुआ  स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना  नगर थाना पुलिस को दी  जिसके बाद  तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है के समाचार लिखे जाने तक ट्रक के मालिक का पता नहीं लग सका है.

माना जा रहा है कि ट्रक अगर ओवरलोड नहीं होता तो इस तरह की दुर्घटना नहीं होती बहर हाल यह एक बड़ा प्रश्न है कि दिन में जब नगर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद करने की बात कही जा रही हो ऐसी स्थिति में ओवरलोड ट्रक उधर से कैसे गुजर रहा था. बहरहाल, माना जा रहा है कि जिला प्रशासन इस घटना से कुछ सबक ले और निजी स्वार्थ से उपर उठकर जनहित के लिए इस तरह के मामलों में कोई कारवाई करे.
















No comments