Buxar Top News: बोलेरो सवार अज्ञात अपराधियों ने ग्रामीण को मारी गोली, जख्मी स्थिति में रेफ़र !
बोलेरो सवार अज्ञात अपराधियों ने रात तकरीबन 1:00 बजे उन्हें बुलाया और उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जब उन्होंने इस बात का विरोध किया और भागने लगे तो अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी.
- दुकान के सामने ही सो रहा था व्यक्ति.
- अपराधियों ने पहले बुलाया, की मारपीट भागने के क्रम में मार दी गोली.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के करंजुवा डेरा गांव में एक किसान को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार करंजुवा डेरा के रहने वाले ग्रामीण रामायण राजभर 50 वर्ष अपनी दुकान के सामने सो रहे थे तभी बोलेरो सवार अज्ञात अपराधियों ने रात तकरीबन 1:00 बजे उन्हें बुलाया और उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जब उन्होंने इस बात का विरोध किया और भागने लगे तो अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी. गोली उनके कमर में लगी गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल किसान को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटाढ़ी पहुंचाया जहां से उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल बक्सर से भी घायल की स्थिति को देखते हुए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया मामले में इटाढ़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल किसान की स्थिति खतरे से बाहर प्रतीत हो रही थी. मामले में उसने अज्ञात अपराधियों के बारे में बताया है.

Post a Comment