Buxar Top News: बड़ी ख़बर: हथियार के बल पर लूट लिया गया व्यवसायी, दो लाख की लूट !
हर रोज की तरह वह पैसे वसूलने के लिए नावानगर गया था. पैसा वसूलने के बाद वह देर शाम आप के बाइक से डुमरांव लौट रहा था.
- बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.
- अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट के बाद डुमराँव में हम लूट का एक नया मामला सामने आया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हथियार के बल पर आपराधियों ने सर्फ व्यवसाई से 1 लाख 80 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधियों को गिरफ्तारी में जुट गयी है. घटना रविवार की देर शाम की बतायी जाती है. घटना टेडकी पुल की बताई जाती है. पीडिता ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि डुमरांव के रहने वाले शुभान मियां राज गोला में थोक पनकी सर्फ का कारोबार करता था. हर रोज की तरह वह पैसे वसूलने के लिए नावानगर गया था. पैसा वसूलने के बाद वह देर शाम आप के बाइक से डुमरांव लौट रहा था. इसी बीच पहले टेडकी पुल के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे रोक और पैसे की मांग करने लगे. जब शुभान मियां ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें पीटा और हथियार दिखाकर पैसा लूट कर भाग गए. इसके बाद शुभान मियां ने इसकी सूचना डुमरांव थाना को दिया. सूचना मिलते ही डुमरांव थाना की पुलिस इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरु कर दी. वहीं शुभान मियां के बयान पर इन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस बाबत डुमरांव थानाध्यक्ष शिवकुमार राम ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Post a Comment