Header Ads

Buxar Top News: स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार तथा आयुर्वेद कालेज के पुनरुद्धार को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिला आंदोलन..





बक्सर टॉप न्यूज़  बक्सर बुधवार को आंदोलन के संयोजक संदीप ठाकुर, सह संयोजक पवन उपाध्याय एवं अध्यक्ष गिट्टु तिवारी के संयुक्त नेतृत्व मे आंदोलन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से मिलकर बक्सर के अस्पतालों के हालात एवं डायलिसिस सम्बन्धी समस्याओं तथा आयुर्वेदिक महाविद्यालय संबंधित विभिन्न मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया.
नेताओं ने निःशुल्क डायलिसिस सेवा शुरू किया जाने, सदर एवं अनुमंडल अस्पताल मे पर्याप्त मात्रा मे दवा एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने, रोगी कल्याण समिति के पैसे का समुचित उपयोग जनता के हित मे करने,
चिकित्सकों की समय पर उपलब्धता एवं कार्यपद्धति का सही तरीके से संचालन,
निजी नर्सिंग होम बंद कराने के सम्बन्ध में,
स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार एवं दलाली को ख़त्म करने तथा राजकीय आयुवेर्दिक धन्वंतरि महाविद्यालय का पुनःउद्वार हेतु विभागीय पहल को लेकर बात की. आंदोलन संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से इस मुद्दे पर लम्बी चर्चा की. प्रतिनिधियों ने इस महाविद्यालय की दुर्दशा के लिये तत्कालीन जनप्रतिनिधि एवं सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस महाविद्यालय के प्रति घोर उदासीनता इस बात का परिचायक है की हमारी विरासत को सहेज कर रखनेे में नाकाम यहा की प्रशासनिक व्यवस्था भी है.
आंदोलन के प्रतिनिधियों की मांगो को स्वास्थ्य मंत्री ने गम्भीरता से लेते हुये हर मुद्दे को विभागीय स्तर से एवं स्वयं के स्तर पर आश्वस्त करते हुये कहा की आपकी माँगे जायज है और जल्द ही इस पर ठोस निर्णय लिया जायेगा.











No comments