Buxar Top News: नगर में दिनदहाड़े देखते ही देखते गायब हो गई सड़क...
बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर: शायद यह सुनकर आप चौक जाएं लेकिन यह सच्चाई है | जी हां ! बक्सर में दिनदहाड़े देखते ही देखते एक सड़क गायब हो गई | यह वाकया है नगर के मेन रोड का जहां दिन में तकरीबन 2:00 बजे अचानक हुई तेज बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल दी | तकरीबन 10 मिनट की बारिश में जाम पड़ी नालियों के कारण पानी सड़कों पर भर गया | घुटनों तक भरे पानी में वाहनों का चलना इस कदर मुश्किल हो गया मानो वहां सड़क हो ही नहीं |
स्थानीय लोग बताते हैं कि, यह कोई एक दिन की बात नहीं है | बल्कि हर मामूली सी बरसात के बाद यही नजारा यहां देखने को मिलता है | बावजूद इसके नगर परिषद की चुप्पी सोचने पर मजबूर कर देती है | स्थानीय दुकानदार शशांक कुमार ने बताया की आज की बारिश के बाद जलजमाव से नालियों और सड़को में फर्क करना मुश्किल हो गया था, जिसके कारण एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा | उस की बाइक का अगला चक्का नाली में जा गिरा | हालांकि उसने अपने आप को संभाल लिया लेकिन इस अफरातफरी में उसके कपड़े पूरी तरह से गंदे हो गए | इस घटना के बाद वह नगर परिषद को कोसते हुए दिखा | बहरहाल, अब देखना यह होगा की नगर वासियों की इस दुर्दशा पर कुंभकर्णी निद्रा में सोई हुई नगरपरिषद की आंखें कब खुलती हैं |
:बक्सर से शिवम पाठक की रिपोर्ट
Post a Comment