Header Ads

Buxar Top News: राजपुर में पशु व्यवसायी से हुई लूट का नाटकीय घटनाक्रम में हुआ उद्भेदन, चालक खलासी की मिलीभगत से हुई थी लूट, तीन संलिप्त हिरासत में ..

24 घंटे बीतने से पहले इस तरह की सफलता मिलना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी.

- लूट कांड में चालक-खलासी समेत 5 लोगों के मिलीभगत की  सामने आ रही बात.
- लूटे हुए रुपयों के समीप पहुंची पुलिस, शीघ्र ही कर सकती है खुलासा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के कोचस बक्सर मुख्य मार्ग पर स्थित दैत्यरा बाबा मंदिर के समीप हुई कथित लूट का खुलासा हो गया है. 


मामले में सूत्रों  से प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट कांड को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका चालक सुग्रीव कुमार तथा खलासी चंदन राजभर की थी. उन्होंने ही स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी गाँव के विमलेश चौधरी तथा दो व्यक्तियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि मामले में विमलेश चौधरी की गिरफ्तारी कर ली गयी है तथा अन्य दो लुटेरों की  गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस में लूटे गए रुपयों के भी काफ़ी करीब पहुँच गयी है. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बताते चलें कि राजपुर थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव के रहने वाले पशु व्यापारी कपिल मुनि चौहान पशुओं की खरीद बिक्री का कार्य करते हैं जोकी चौसा से पशुओं को ले जाकर झारखंड तथा अन्य जगहों पर बेचा करते हैं इसी क्रम में शनिवार को उनकी अपनी पिक अप वैन से कुछ मवेशी झारखंड के गिरिडीह में भेजे गए थे. मवेशियों को लेकर उनका एक रिश्तेदार श्याम उनके पिक अप वाहन के चालक सुग्रीव कुमार एवं खलासी चंदन राजभर के साथ गया था. वापसी के क्रम में डेरा बाबा के समीप लूट की घटना को अंजाम दिया गया. लुटेरों ने श्याम के पास मौजूद 1,11,000/- रुपए एवं मोबाइल लूट लिए थे मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर राजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर चालक एवं खलासी को हिरासत में ले लिया था बाद में उन्हीं के निशानदेही पर राजपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों में छापेमारी की गई जहां से तीन अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई है.


 पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को लूटे हुए रुपयों का भी सुराग मिल गया है. हालांकि, मोबाइल अभी तक नहीं मिल सका है. मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से कतरा रही है. हालांकि, 24 घंटे बीतने से पहले इस तरह की सफलता मिलना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी.















No comments