Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: आर्थिक अपराध के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं, शराब से संबंधित मामलों का कराए जाए स्पीडी ट्रायल-डीआईजी ।

डीआईजी ने यह भी कहा कि विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने की दिशा में लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाकर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाए.
देखें वीडियो: 
- अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी संबंधित मामलों की समीक्षा को पहुंचे थे डीआईजी.
- दागी अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई के दिए निर्देश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमार एकले ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में अपराध और अपराधियों से संबंधित की गई कार्रवाई के मामलों की समीक्षा करते हुए मातहत अधिकारियों को निर्देश दिया कि आर्थिक अपराध से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर अधिकारी निष्पादित कराये. डीआईजी ने यह भी कहा कि विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने की दिशा में लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाकर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाए. उन्होंने कहा कि नशाबंदी से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारी ऐसे कांडों का निष्पादन स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें. पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये टाॅस्क को बताते हुए डीआईजी ने अपने-अपने इलाके में दागी अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए काम करने का निर्देश दिया गया. लापरवाह पुलिस अधिकारियों के लिए भी कड़ी चुनौती डीआईजी का यह निर्देश होगा जिसमें अपने-अपने इलाके में शातिर और आर्थिक अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को सुनिश्चित करना. डीआईजी के इस समीक्षा बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्ष, आरक्षी निरीक्षक, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी शैशव यादव, मुख्यालय अरूण कुमार गुप्ता सहित डुमरांव अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सहित आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार भी उपस्थित थे.















No comments