Header Ads

Buxar Top News: लोगों को डिजिटल साक्षर बनाने के उद्देश्य से आयोजित हुई कार्यशाला ..

शिक्षा के बाज़ारीकरण के माहौल में अतुल इंफोटेक द्वारा 14 साल से 60 साल तक के व्यक्तियों को डिजिटल साक्षर बनाने का नि:शुल्क कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है.

- बी. बी. हाई स्कूल में विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने एक साथ लिया प्रशिक्षण.
- जिले में दो हज़ार से ज़्यादा लोग हो चुके हैं साक्षर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इस कंप्यूटर युग में प्रत्येक व्यक्ति को कंप्यूटर की प्राथमिक जानकारी होना अनिवार्य है क्योंकि दिन प्रतिदिन हमारा हर कार्य डिजिटल होते जा रहा है, और शिक्षा के बाज़ारीकरण के माहौल में अतुल इंफोटेक द्वारा 14 साल से 60 साल तक के व्यक्तियों को डिजिटल साक्षर बनाने का नि:शुल्क कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है, यह कार्यशाला 3 दिवसीय है जिसमें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ साथ डिजिटल ट्रांसेक्शन के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान की जाती है. जिसका एक कार्यशाला बी० बी० हाई स्कूल में आयोजित हुई जिसमें  प्रिंसिपल डॉ.हिंगमणि, ₹ के प्रोत्साहन से छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों को भी ट्रेनिंग का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया गया जिसमें  लगभग 35 शिक्षकों ने कार्यशाला में भाग लिया और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी को हासिल की

इस कार्यशाला में ट्रेनर के तौर पर ई० अरुण कुमार ओझा, M. Tech. अपने अनुभवों से सभी प्रतिभागी को साक्षर बना रहे है, और ट्रेनी के रूप में मिहिर मिश्रा, शिवानी उपाध्याय एवम इस कार्यशाला के आयोजक विनोद पाण्डेय जी हैं इनलोगो के प्रयास से लगभग 2000 लोग बक्सर ज़िले में डिजिटल साक्षर हो चुके है.
आज इस कार्यशाला का दूसरा सेशन बी० बी० हाई स्कूल सहित 2 अन्य स्थानों पर आयोजित होगा जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को आसानी से इस्तेमाल करने का तरीका प्रैक्टिकल तौर पर बताया जाएगा.















No comments