Buxar Top News: स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने को सिविल सर्जन सख्त, अवकाश आवेदन की समीक्षा के बाद ही दी जाएगी स्वास्थ्य कर्मियों को छुट्टी ..
अवकाश स्वीकृति के बाद ही संबंधित कर्मी मुख्यालय व अपने कार्यालय छोड़ेंगे. स्वीकृति मिलने से पूर्व यदि कोई कर्मी अवकाश पर चला जाता है तो उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
- नया आदेश 1 जनवरी 18 से ही सदर अस्पताल में लागू.
- स्वीकृति मिलने से पूर्व अवकाश लेने पर होगी कारवाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अस्पताल में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के आकस्मिक अवकाश एवं क्षतिपूर्ति अवकाश का संचारण अब आसान नहीं होगा. यह नया आदेश 1 जनवरी 18 से ही सदर अस्पताल बक्सर में लागू हो गया. यह निर्गत आदेश सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किया गया है. यह आदेश सिविल सर्जन द्वारा जारी पत्र के आलोक में लिया गया है. सिविल सर्जन के आदेशानुसार सदर अस्पताल उपाधीक्षक एन गुप्ता ने एक आदेश निर्गत किया है. जिसमें सदर अस्पताल में पदस्थापित तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के आकस्मिक अवकाश एवं छतिपूर्ति का अवकाश का संधारण की जिम्मेवारी सदर अस्पताल के लिपिक संजय बहादुर सिंह द्वारा कराने का निर्देश दिया गया है. निर्गत आदेश के अनुसार कर्मियों का अवकाश आवेदन अपने इकाई के संभाग कर्मी से अग्रसारित कराने के बाद सदर अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा अनुमति प्रदान किया जाएगा. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से अनुमति के बाद आवेदन सिविल सर्जन बक्सर के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित किया गया है. जिस पर सिविल सर्जन द्वारा आवश्यक समीक्षा उपरांत अवकाश स्वीकृत किया जाएगा. अवकाश स्वीकृति के बाद ही संबंधित कर्मी मुख्यालय व अपने कार्यालय छोड़ेंगे. स्वीकृति मिलने से पूर्व यदि कोई कर्मी अवकाश पर चला जाता है तो उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. प्रत्येक महीने के 25 तारीख को सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा अवकाश लेखा स्थापना लिपिक सदर अस्पताल बक्सर को इसकी जानकारी दी जाएगी. जिसके आधार पर वेतन निकासी एवं अग्रेतर अन्य कार्रवाई की जाएगी. पत्र की प्रतिलिपि सभी वार्ड इंचार्ज स्थापना लिपीक समेत अन्य सभी आवश्यक विभागों को दे दी गई है. इसकी जानकारी सदर अस्पताल उपाधीक्षक केएन गुप्ता ने दी.
Post a Comment