Buxar Top News: होली मिलन में बच्चों ने की मस्ती, पाया गुरुजनों का आशीर्वाद ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर के प्रथम प्ले स्कूल के रूप में विख्यात सिविल लाइन्स मुहल्ले में स्थित आई प्ले आई लर्न तथा इसके सीनियर विंग पाण्डेय पट्टी स्थित लोयोला स्कूल में आयोजित होली मिलन में बच्चों ने जम कर अबीर गुलाल लगाए तथा खूब मस्ती की | इस दौरान स्कूल के शिक्षकों ने भी बच्चों को अबीर-गुलाल लगा कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी व बच्चों ने भी शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया | विद्यालय की प्रधानाचार्या समीक्षा तिवारी ने बच्चों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें सभी आपस के गिले शिकवे भूल प्रेम से गले मिलते हैं | उन्होंने बच्चों को जीवन के हर पथ पर आपसी प्रेम तथा भाईचारे के साथ रहते हुए देश का नाम रौशन करने की सीख दी |
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक राजनंदनी, श्वेता, शुभांजली, सोनाली, पवन कुमार बिन्द, ब्यूटी कुमारी, पुष्पा कुमारी, विनय मोहन तिवारी, पंकज तिवारी, शुभम जायसवाल, योगेन्द्र कुमार, विवेक शर्मा तथा गैर शिक्षणकर्मी रचना देवी, शुशीला देवी, पिंटू कुमार तथा राजकुमार उपस्थित रहे |
Post a Comment