Header Ads

Buxar Top News: स्वच्छता संग्राम से जुड़ी टीम छात्रशक्ति, की खुले में गंदगी न फ़ैलाने की अपील ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: “हर रविवार युवा पुकार माँ गंगा किनार” अभियान के द्वारा गंगा सफाई अभियान चलाने वाले छात्रशक्ति के युवाओं ने बक्सर स्वच्छता संग्राम में भी अपनी सहभागिता देते हुए गंगा के आस पास के इलाकों के साथ नगर में भी लोगों को स्वच्छ तथा खुले में शौच मुक्त परिवेश बनाने के लिए जागृति का अभियान का शुभारम्भ किया |
“छात्रशक्ति ने ठाना है, स्वच्छ बक्सर बनाना है ।“ के नारे के साथ इस अनोखे कार्यक्रम के सूत्रधार बक्सर के चर्चित छात्रनेता “गंगापुत्र” के नाम से विख्यात सौरभ तिवारी ने बताया कि माँ गंगा के साथ हमने बक्सर की जनता को जागरूक करने के लिये हर रविवार एक नए स्थान पर को साफ सुथरा कर स्वच्छ बक्सर की परिकल्पना को साकार करने का एक प्रयास किया है ।
पिछले रविवार बाबू कुँवर सिंह के स्मारक को साफ किया । इस रविवार हमने गंगा किनारे बने मैरीन ड्राइव को रामरेखा घाट से सती घाट तक पूरी तरह से साफ किया । वहीँ मरीन ड्राइव तथा घाट के किनारे के कई स्थानों को साफ़ किया और आस-पास के घरों के लोगों से मिलकर उनसे खुले में शौच न करने तथा गंदगी न फेंकने की अपील की | मरीन ड्राइव व घाट के आस पास की सफाई तथा लोगों को समझाते-बुझाते देख आम जनमानस भी आश्चर्य के भाव से हमारे अभियान को मौन समर्थन कर रही थी । उन्होंने कहा कि बक्सर के तमाम युवा और छात्रो से अपील टीम छात्रशक्ति करती है कि वह अपने आसपास के जगहों को साफ रखे और सभी लोगो को भी प्रेरित करें कि वे स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाते हुए खुले में शौच तथा अन्य गंदगियों को न फैलाएं ।  साथ ही साथ जिला प्रशासन के 17 मार्च तक खुले में शौच मुक्त जिला बनाने के लक्ष्य को भी एक स्वच्छता सेनानी बनकर पूरा करने में सहयोग करे | आज के इस अभियान में हमारे साथ मुन्नू उपाध्याय, शैलेन्द्र शशि, रवि सिंह, बलिराम केशरी, अरुण यादव, गायक विंध्याचल ने श्रमदान किया ।








No comments