Header Ads

Buxar Top News: आन्दोलन संस्था के नीरज श्रीवास्तव तथा संदीप ठाकुर मानसिक विछिप्त, भेजा जाए पागलखाने – नितिन मुकेश |



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: “जिस तरह का बयान आंदोलन नामक एक तथाकथित संगठन के जिलाध्यक्ष संदीप ठाकुर द्वारा दिया गया है वह पूरी तरह ओझी और घटिया मानसिकता को प्रदर्शित करता है|” ये बातें भाजपा ग्रामीण महामंत्री राहुल आनंद और नितिन मुकेश ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है |
पाठकों को बता दें कि भाजपा जिलाध्यक्ष तथा छात्रनेता पर हमले के बाद “आन्दोलन” संस्था के जिलाध्यक्ष ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा था कि सांसद के समर्थक तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता ठेकेदारी तथा अन्य गतिविधियों में लिप्त होकर अमर्यादित आचरण करते रहते हैं जिसका परिणाम जिलाध्यक्ष पर हमला है |

नितिन मुकेश तथा राहुल आनंद ने कहा है कि आंदोलन संगठन के संयोजक नीरज श्रीवास्तव और संदीप ठाकुर मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और इन दोनो को रांची या आगरा के पागलखाने में भर्ती करा देना चाहिए क्योंकि जहां एक तरफ समस्त बक्सर की जनता तथा लगभग सभी सामाजिक संगठन भाजपा सांसद और कार्यकर्ताओं के साथ है वहीँ इस प्रकार का बयान इन दोनों की मानसिकता को दर्शाता है तथा ये स्पष्ट करता है कि ये लोग मानसिक रूप से बीमार हैं ।







No comments