Header Ads

Buxar Top News: 10 जनवरी तक बना रहेगा सर्द मौसम- मौसम विभाग |

सर्द मौसम के वजह से न केवल जनजीवन बेहाल हुआ है बल्कि किसानों की किसानी भी प्रभावित हुई है. 

  • बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर के द्वारा लगाया गया पूर्वानुमान.
  • दिन का अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 5 से 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान. 


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मौसम अगले 5 दिनों तक सर्द बना रहने का पूर्वानुमान बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के द्वारा लगाया गया है. जिसको देखते हुए आम जनों के बीच इस जानकारी को विश्वविद्यालय द्वारा मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 6 जनवरी से 10 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा. लेकिन दिन का अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सर्द मौसम से 8 जनवरी के बाद कुछ राहत होने की संभावना व्यक्त की गई है. सर्द मौसम के वजह से न केवल जनजीवन बेहाल हुआ है बल्कि किसानों की किसानी भी प्रभावित हुई है. किसानों को भी अपनी फसल की उपज को बरकरार रखने की जानकारी बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के द्वारा दिया जा रहा है. विश्वविद्यालय की माने तो समय से बुवाई की गई गेहूं में कल्ले निकलने का समय है. जिसमें किसान दूसरी सिंचाई करें, साथ ही देर से बुआई की गई गेहूं में प्रथम सिंचाई कर दें. मटर की फसल पर विशेष ध्यान देनी होगी. मटर में फूल लगने के समय निश्चित रूप से सिंचाई कर दें. वही आलू की फसल में पछेती अंगमारी बीमारी से बचाने के लिए मैनकोजेब या जाईनेब कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 3 किलो प्रति 1000 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें. सरसों की फसल में सफेद रतुआ से बचाव के लिए डाइट एमएम 45, 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर जब मौसम साफ रहे तो उस समय छिड़काव करें. इस आशय की जानकारी बक्सर कृषि विज्ञान केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉक्टर देवकरण
ने दी.












No comments