Buxar Top News: आंदोलन के मूड में शिक्षक, कहा- डीपीओ ने की न्यायालय की अवमानना ..
लेकिन जांच एवं संबंधित कार्रवाई आज तक लंबित है. जिसको देखते हुए प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने जांच की लंबित कार्रवाई पर प्रश्न खड़ा किया है.
- - बकाया वेतन के भुगतान नहीं किए जाने की है मांग.
- - प्रधानाध्यापकों में प्रोन्नति देने संबंधी आदेश को बताया गलत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रवरण वेतनमान के बकाया राशि के भुगतान और डीपीओ स्थापना द्वारा निर्गत आदेश की जांच में विलंब को लेकर शिक्षक आंदोलन के मूड में आ गए है. उच्च न्यायालय द्वारा आदेश का अनुपालन किए बगैर डीपीओ स्थापना द्वारा प्रधानाध्यापकों में प्रोन्नति देने संबंधी आदेश गलत है. इसको लेकर शिक्षकों ने जिलाधिकारी बक्सर से मिलकर मामले की जांच का आदेश देने का निवेदन किया था. जिलाधिकारी द्वारा 1 दिसंबर को जांच का आदेश दिया गया. जिलाधिकारी के जांच आदेश पर उप विकास आयुक्त ने 4 सदस्यीय समिति गठित की गई. लेकिन जांच एवं संबंधित कार्रवाई आज तक लंबित है. जिसको देखते हुए प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने जांच की लंबित कार्रवाई पर प्रश्न खड़ा किया है. इसके साथ ही जांच समिति में डीपीओ स्थापना को सदस्य नामित करने का विरोध भी शिक्षकों ने किया है. प्रवरण वेतनमान में बकाया भुगतान को लेकर सेवानिवृत्त एवं बुजुर्ग तथा कार्यरत शिक्षक आंदोलन के मूड में है. इन्हीं मांगों को लेकर शिक्षक 7 जनवरी को समाहरणालय परिसर में शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में शिक्षक बैठक करेंगे. बैठक में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा. संघर्षशील एवं जुझारू शिक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि डीपीओ स्थापना ने उच्च न्यायालय का अवमानना किया है. इनके द्वारा पूर्व में निर्गत पत्र को रद्द करने के लिए एवं विभागीय कार्रवाई की मांग लिखित रूप से जिलाधिकारी से की गई है. लेकिन इस पर अब तक कोई पहल नहीं की गई है.
Post a Comment