Buxar Top News: दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन, अब नहीं संचालित होंगे मूलभूत सुविधा विहीन निजी विद्यालय ..
बक्सर में लगभग 400 विद्यालयों को यू डाइस कोड दिया गया है.
- 25 तक जमा करें स्व-घोषणा एवं यूडाइस प्रपत्र.
- मूलभूत सुविधाओं से युक्त विद्यालयों को मिलेगा रजिस्ट्रेशन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वित्तीय वर्ष 2017-18 का यू-डायस निजी विद्यालयों का प्रस्वाकृति, नवीकरणीय एवं शिक्षा के अधिकार अधिनियम के विभिन्न पहलू को लागू करने के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के बक्सर, ब्रम्हपुर, चौगाई, चक्की, राजपुर, चौसा, इटाढ़ी समेत के सभी निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रबंधक दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन नगर स्थित एमपी उच्च विद्यालय के मीटिंग हॉल में किया गया. कार्यशाला में शामिल प्राध्यापकों एवं प्रबंधकों को यू डायस फॉर्म भरने की जानकारी सर्व शिक्षा अभियान बक्सर के एमआईएस प्रभारी शाहनवाज अख्तर के द्वारा दी गई. वही निजी विद्यालयों के पंजीयन एवं नवीकरण पर डॉ प्रभात ने विस्तृत जानकारी दी.
वेबसाइट से डाउनलोड करें स्व-घोषणा प्रपत्र, भरकर करें जमा:
इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि विभाग की वेबसाइट www.bebbuxar.org से स्व घोषणा पत्र डाउनलोड कर उसे 25 जनवरी से पूर्व सर्व शिक्षा विभाग के कवलदह पोखरा स्थित कार्यालय में जमा कर देना है. उन्होंने बताया कि प्रपत्र में दिए सभी 11 कॉलम पूर्ण रूप से भरे होने चाहिए.
पक्की छत वाले स्कूलों को ही मिलेगा निबंधन ट्रस्ट से सम्बद्ध होना पहली आवश्यक शर्त:
दूसरी तरफ निजी विद्यालयों के निबंधन के संबंध में बताया गया कि विद्यालयों के निबंधन के लिए ट्रस्ट अथवा सोसाइटी से संबद्धता पहली आवश्यक शर्त है.उसके अतिरिक्त किसी भी उस विद्यालय को निबंधन नहीं मिलेगा जिस विद्यालय की पक्की छत नहीं हो. साथ ही साथ विद्यालय में पुस्तकालय, बालक-बालिकाओं तथा कर्मियों के लिए अलग मूत्रालय एवं शौचालय समेत खेल का मैदान एवं रसोईघर, स्टोर रूम की भी आवश्यकता है. मूलभूत सुविधाओं से विहीन निजी विद्यालय अब नहीं संचालित किए जा सकेंगे.
हर विद्यालय का यूडाइस कोड होना है जरुरी, 25 जनवरी तक करना है विभाग में आवेदन:
अधिकारियों ने बताया कि भारत में चल रहा है हर स्कूल को यू डाइस कोड लेना आवश्यक है. बक्सर में लगभग 400 विद्यालयों को यू डाइस कोड दिया गया है. जिन विद्यालयों को यू डाइस कोड नहीं मिला है अथवा जिन्हें पूर्व में भी मिल चुका है उन्हें 12 से 15 जनवरी तक सर्व शिक्षा अभियान के कवलदह पोखरा स्थित कार्यालय से प्रिंटेड यूडाइस प्रपत्र लेकर तथा उसे उचित तरीके से भरने के उपरांत पुनःउसे 25 जनवरी तक सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय में ही जमा करा देना है.
21 प्रकार के दिव्यांग छात्रों की सरकार देगी सहायता:
यू डाइस फॉर्म में भरी जाने वाली जानकारियो में इस वर्ष भारत सरकार द्वारा घोषित 21 प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित बच्चों का भी उल्लेख करना है. जिन्हें सरकार की तरफ से ट्राई साईकिल तथा हियरिंग ऐड जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. कार्यशाला में यह भी बताया गया कि विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों का आधार नंबर भी लेना अति आवश्यक है जिन्हें अब विद्यालय द्वारा लेना शुरू कर देना है
कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान राजेंद्र प्रसाद चौधरी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने पंजीकृत निजी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के सभी मांगों को पूरा करने पर जोर दिया. कार्यशाला में समावेशी शिक्षा समन्वयक नंदकिशोर रजक वी एस एस मीडिया प्रभारी प्रभात रंजन एमआईएस प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अख्तर सीएफएस प्रभारी विजय कुमार डॉक्टर तेज बहादुर सिंह, अनुज कुमार, विजय सिन्हा एवं प्रमोद कुमार समेत अन्य शामिल थे.
Post a Comment