जल-जीवन-हरियाली को बचाने गांव-गांव तक पहुंचने का आत्मा कर्मियों ने लिया संकल्प ..
उन्होंने बताया कि, प्रशिक्षण के दौरान आत्मा के तरफ से अभियान से संबंधित एक जागरूकता गीत के के पांच हजार पर्चे छपवाए गए हैं. जो आत्मा कर्मियों के माध्यम से लोगों के बीच वितरित कराए जाएंगे.
- आत्मा ने छपवाएं पाँच हज़ार पर्चे, गाँव-गाँव में होंगे वितरित
- बैठक आयोजित कर किया गया कर्मियों को जागरूक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक तथा कार्यपालक सहायक समय विभिन्न कर्मियों को जल- जीवन-हरियाली के संदर्भ में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें जल संचय के साथ-साथ भूमिगत जल के पुनः भराव के उपायों से अवगत कराया गया. साथ ही साथ सभी को जल का दुरुपयोग रोकने की शपथ भी दिलाई गई. प्रशिक्षण प्रदान कर रहे परियोजना निदेशक देवनंदन राम ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली को वास्तविक रूप में लागू कराने के लिए इस प्रशिक्षण की आवश्यकता कई दिनों से महसूस की जा रही थी. उन्होंने बताया कि, प्रशिक्षण के दौरान आत्मा के तरफ से अभियान से संबंधित एक जागरूकता गीत के के पांच हजार पर्चे छपवाए गए हैं. जो आत्मा कर्मियों के माध्यम से लोगों के बीच वितरित कराए जाएंगे.
मौके पर लेखापाल रघुकुल तिलक, आशुलिपिक बालाजी, कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक मंजू बाला, सहायक तकनीकी प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह, विपिन कुमार शर्मा के साथ-साथ संतोष कुमार प्रियदर्शी, विकास कुमार राय, जितेंद्र सिंह मौर्य, सीमा कुमारी, राजेश कुमार राय, विवेकानंद उपाध्याय, दिनेश कुमार शर्मा, राकेश कुमार सिन्हा, प्रियंका मेहता, त्रिपुरारी सिन्हा, आशीष कुमार शुक्ला, अजय कुमार सिंह, आनंद प्रकाश, गुड्डू कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, विजय कुमार दूबे, दीपक कुमार तथा सत्येंद्र राम मौजूद थे.
Post a Comment