Header Ads

जीवन सिंह बने लोजपा के बक्सर प्रभारी

वह चिराग पासवान के काफी मजबूत व विश्वसनीय सहयोगी हैं. जिलाध्यक्ष ने बताया कि, इनके मार्गदर्शन में संगठन को और अच्छे चलाया जा सकेगा तथा उनके अनुभव का लाभ पार्टी के हर कार्यकर्ता को मिलेगा. 

- चिराग पासवान के सांसद प्रतिनिधि का निभा चुके हैं दायित्व.
- जिलाध्यक्ष ने कहा, मिलेगी संगठन को मजबूती.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोक जनशक्ति पार्टी बक्सर के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह हाजीपुर लोकसभा के सांसद पशुपति कुमार पारस ने जमुई जिला के निवासी पार्टी के वरिष्ठ नेता जीवन सिंह को पार्टी के बक्सर जिला का नया जिला प्रभारी मनोनीत किया है.

पार्टी जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि श्री जीवन पार्टी स्थापना काल से ही जो रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोकसभा के सांसद चिराग पासवान के कार्यकाल 2014-19 तक इनके सांसद प्रतिनिधि भी रह चुके हैं. वह चिराग पासवान के काफी मजबूत व विश्वसनीय सहयोगी हैं. जिलाध्यक्ष ने बताया कि, इनके मार्गदर्शन में संगठन को और अच्छे चलाया जा सकेगा तथा उनके अनुभव का लाभ पार्टी के हर कार्यकर्ता को मिलेगा. प्रभारी बनाए जाने पर शिव कुमार पासवान, अमर पासवान, हरे राम चौबे, शैलेंद्र तिवारी, बबलू ओझा, ओम प्रकाश पासवान, संजय पासवान, ओमजी मिश्रा, मुन्ना कुशवाहा, विष्णुकांत प्रियदर्शी, सुनील बारी, रविरंजन पासवान, अनिल सिंह, रिंकू पांडेय, शिवजी पासवान, मदन राय, धर्मपाल पांडेय, सीताराम ठाकुर, चंदन, संतोष पासवान, ध्रुव पासवान, सुरेंद्र राय, रामचंद्र सिंह, विजय नारायण दूबे, ललन पासवान तथा फुलमतिया देवी ने खुशी जताई है.













No comments