8 सितंबर को बक्सर से बुलंद होगी महिला अधिकारों की आवाज ..
बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ रोड शो से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि, कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के विकास के संदर्भ में चर्चा के साथ-साथ अब तक के किए कार्यों पर प्रकाश डाला जाएगा.
- देशभर से महिला हितों की लड़ाई लड़ने वाली समाज सेवी महिलाओं का होगा आगमन.
- महिला विकास सेवा संस्थान की पहली वर्षगांठ पर आयोजित है कार्यक्रम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपनी प्रथम वर्षगांठ समारोह पर 8 सितंबर रविवार को भारत भर से समाजिक संगठन में अपना प्रमुख योगदान देने वाली महिलाएं बक्सर पहुंचेगी. सभी को महिला विकास सेवा संस्थान की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में सभी को शामिल होना है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंगलवार को संस्थान से जुड़े सदस्यों ने एक बैठक की. जिसमें नगर अध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में भोपाल की किरण चौकसी, बनारस के रीता जायसवाल ग्वालियर से मधुबाला, पटना से अर्चना जायसवाल, सहारनपुर की प्रीति जायसवाल, खगड़िया से रजनी दीपक, गाजीपुर से नीमा जायसवाल तथा गायिका चेताली राज भी इस मौके पर बक्सर पहुंचेंगे.
संयोजक गोविंद जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ रोड शो से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि, कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के विकास के संदर्भ में चर्चा के साथ-साथ अब तक के किए कार्यों पर प्रकाश डाला जाएगा. उन्होंने बताया कि आज के बैठक के दौरान संरक्षक डॉ. ह्रींगमणि, नगर परिषद की पूर्व मुख्य पार्षद मीना सिंह, शिल्पी देवी, वार्ड पार्षद सूर्य कुमारी देवी, पूनम चौबे, रीना शर्मा, किरण जयसवाल, मीना देवी, ममता देवी, रागिनी जायसवाल, तारा वर्मा, तारामुनि चौधरी, अनी जायसवाल तथा चंपा शर्मा मौजूद रही.
Post a Comment