युवा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा स्वामी विवेकानंद को किया नमन ..
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग तथा भगवान वामन आईटीआई शाखा के द्वारा वामन भगवान मंदिर परिसर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसके अतिरिक्त मेडिको आर्गेनाईजेशन के साथ मिलकर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन नगर के 11 जगहों पर किया गया.
- स्वामी जी के पद चिन्हों चलने का पर युवाओं ने लिया संकल्प.
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग तथा भगवान वामन आईटीआई शाखा के द्वारा सोमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आईजीआईएमएस के चिकित्सकों के द्वारा 156 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य की गई. इसके अतिरिक्त मेडिको आर्गेनाईजेशन के साथ मिलकर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन नगर के 11 जगहों पर किया गया जिसमें स्थानीय चिकित्सक एवं इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों के द्वारा मरीजों की जांच की गई. इस दौरान निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा समग्र के जिला संयोजक चंद्र भूषण ओझा ने की. मौके पर जिला सहसंयोजक संजय ओझा प्रांत डोली सदस्य मृत्युंजय तिवारी, सुमित उपाध्याय, गंगाधर सर्राफ, शिवानंद उपाध्याय, राजकमल सिंह उर्फ़ बडे, मुकुन सनातन, मनमन पाण्डेय, गिट्टू तिवारी, मयंक उपाध्याय, राघव कुमार पाण्डेय, प्रेम नरायण राय, नीरज ओझा, आशुतोष ओझा, विनायक चौबे, संजय दास, प्रगति ओझा, सत्यम कुमार पाण्डेय, विकास चौबे, अविनाश कुमार, चन्दन कुमार, गौरव कुमार, अखिलेश कुमार उर्फ़ बिट्टू, अभिषेक कुमार उर्फ़ राजा आदि उपस्थित थे.
दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर इकाई द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बाईपास रोड में स्थित निजी कोचिंग संस्थान में आयोजित हुई. में उनकी जीवनी पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अविनाश पांडेय ने की जबकि, संचालन विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम राय ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई. इस दौरान स्वामी विवेकानंद के बारे में बताते हुए नगर उपाध्यक्ष पवन पांडेय ने उपस्थित छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही. मौके पर राघव कांत पांडेय, मोहित सूर्यवंशी, सुनील कुमा, अनुज तिवारी समेत कई लोग उपस्थित रहे.
दीवान सिंह स्मृति विकास संस्थान कुरुठिया एवं नेहरू युवा केंद्र बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी की157वी जयंती भदवर के शिवाला मैदान में आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष उदय उज्जैन ने की. अपने संबोधन में उज्जैन ने कहा की स्वामी जी ही युवाओं के असली मार्गदर्शक थे. जिन्होंने युवाओं को कहा था कि उठो, जागो, आगे बढ़ो, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए. स्वामी जी के जयंती पर ही युवा दिवस मनाया जाता है.
इस कार्यक्रम में जयप्रकाश तिवारी, विकास मिश्रा, अजीत तिवारी, मंजी पासवान, मुन्ना चौबे, जितेंद्र तिवारी, हरेंद्र चौधरी, दिनेश सिंह, बिक्रम तिवारी, आलम अंसारी, सूरज कुमार सहित सैकड़ों युवा शामिल रहे.
Post a Comment