Header Ads

Buxar Top News: कृषि यान्त्रिकरण मेले का हुआ समापन, खरीददारी के नियमों में बदलाव से किसानों की उपस्थिति में आयी कमी ..

सरकारी तंत्र की उस लापरवाही से किसान इस महति योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. 

- प्रचार प्रसार की कमी, व अनियमितताओं को बताया जा रहा संख्या में कमी का कारण.
- नियमों में बदलाव के कारण गिर रहा किसानों का मनोबल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार सरकार द्वारा किसानों के हित में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, कृषि मेला लगा किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

इसी क्रम में बक्सफ़ में किसान मेला सह यान्त्रिकरण मेले का विधिवत उद्घाटन सोमवार के दिन बक्सर के जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने की दो दिवसीय कृषि मेला जिले के किला मैदान में आयोजित किया गया है. मेले के दूसरे दिन किसानों की अनुपस्थिति ने यह सच साबित कर दिया है कि सरकार की स्मृति योजना में किसी  किसान को किसी तरह का कोई खास लाभ मिलता नजर नहीं आ रही है. 

उस बाबत किसान जय प्रकाश सिंह ने बताया कि सरकार पहले किसानों को अनुदान राशि काटकर यंत्रों की पैसा जमा कराया करती थी, लेकिन अब सभी अनुदानित दर पर मिलने वाले यंत्रों को किसानों द्वारा पूर्ण राशि जमा की जाती है, जिसके बाद किसानों द्वारा दिए गए बैंक खाते में अनुदानित राशि भेजने की प्रावधान है. हालांकि, काफ़ी इंतज़ार के बाद भी खाते में कभी पैसा जाता है और कभी नहीं जाता है. सरकारी तंत्र की उस लापरवाही से किसान इस महति योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.  मेले में इस महीने किसानों की अनुपस्थिति या साफ तौर पर साबित कर रही थी कि कृषि समन्वय और किसी सलाहकार के द्वारा की जाने वाली मेले के प्रचार प्रसार भी नहीं किया गया था. 

दूसरी तरफ मेले में मौजूद एक कृषि विभाग के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि जब से सरकार अनुदानित और पर मिलने वाले कृषि यंत्रों की खरीदारी के नियमों में बदलाव किया है, उसी समय से किसानों के मनोबल भी गिरते हुए देखने को मिल रहा है ..

- शंकर पांडेय की रिपोर्ट.






No comments