Buxar Top News: बड़ी खबर: आरक्षी अधीक्षक हुए सख्त तो रात के अंधेरे में तस्करी की कोशिश हुई नाकाम, बालू लदा ओवरलोडेड ट्रैक्टर जप्त ..
उन्होंने साफ तौर पर तस्करों पर लगाम लगाने की बात अपने मातहतों से कही थी.
- तस्करी की सूचना पर एसपी की स्पेशल टीम ने की कारवाई.
- पहले भी मिली थी सूचना, की गयी रेकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वीर कुंवर सिंह सेतु पर ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्राली में बालू लादकर तस्करी के लिहाज से उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कारवाई आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देशानुसार की गई है. बताया जा रहा है कि दो दिनों पूर्व ही आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार को तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने साफ तौर पर ऐसे तस्कर हो पर लगाम लगाने की बात अपने मातहतों से कही थी, उसी दिन से डीआईयू की टीम द्वारा रेकी जिसके बाद आज इस प्रकार की कारवाई की गई. दूसरी और यह भी बताया जा रहा है कि आरक्षी अधीक्षक ने संबंधित थाने के थानेदार को भी इस मामले में जमकर फटकार लगाई है एवं उनसे किसी भी सूरत में इस तरह की मामलों पर विशेष निगाह रखते हुए तस्करों पर कार्रवाई करने की बात कही है ..
Post a Comment