Buxar Top News: दो दिवसीय किसान मेला-सह-कृषि यान्त्रिकरण मेला का शुभारम्भ, नीलगायों से बचाव के लिए उपलब्ध है विशेष यंत्र ..
जिले में कुल एक लाख आठ हजार हेक्टेयर में उपजित धान फसल को ससमय न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने हेतु विभाग दृढ संकल्पित है.
- जिलाधिकारी ने कहा, धान अधिप्राप्ति की समस्या पर हैं गंभीर, किसानों कक मिलेगा उनका हक.
- 01 जनवरी 2018 से कृषको को पॉइंट ऑफ सेल मशीन के माध्यम से मिलेंगे उर्वरक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ऐतिहासिक किला मैदान में सोमवार को कृषि प्रदौगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), के तत्वाधान में प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना अंतर्गत दो दिवसीय किसान मेला-सह-कृषि यान्त्रिकरण मेला का शुभारम्भ किया गया. किसान मेला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, अनुमंदधिकारी गौतम कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह तथा रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से किया, वहीं मंच संचालन की जिम्मेदारी साबित रोहतासवी द्वारा निभाई गई.
बतौर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि वर्तमान में किसानो की मुख्य समस्या धान अधिप्राप्ति की है. इस दिशा में शीघ्र सभी जगहों पर धान अधिप्राप्ति केंद्र स्थापित कर वास्तविक कृषको से धान क्रय कर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि धान अधिप्राप्ति में बिचैलिये के पकड़े जाने पर कड़ी कारवाई की जाएगी
जिला कृषि पदाधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि जिले में कुल एक लाख आठ हजार हेक्टेयर में उपजित धान फसल को ससमय न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने हेतु विभाग दृढ संकल्पित है. बिचैलिये पर नहीं मार सके, इसके लिए समुचित व्यवथा की जा रही है. उन्होंने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2018 से जिले के सभी उर्वरक विक्रेता कृषको को आधार कार्ड के माध्यम से पॉइंट ऑफ सेल मशीन के माध्यम से उर्वरक उपलब्ध करायेंगे. कृषको के आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में कृषि यंत्रो का बहुमुल योगदान है. इस बाबत जिले में ज्वलंत समस्या नीलगाय पशुओ से निजात दिलाने हेतु विशेष यन्त्र ‘बायो अकास्टिक’ पर पचास फीसदी अनुदान उपलब्ध कराने की बात कही.
बेंगलुरु से पधारे आनंद तथा गौतम द्वारा बताया गया कि ‘बायो अकास्टिक’ यन्त्र सौर उर्जा तथा बिजली दोनों स्रोत से चार घंटे में चार्ज होता है तथा एक बार चार्ज होने पर बारह घंटे तक 4-5 एकड़ तक के फसलो को नीलगायो से सुरक्षित रखता है. आत्मा संस्थान के परियोजना निदेशक देवनंदन राम ने कहा कि आत्मा द्वारा जनहित में अनेक योजनाये संचालित है जिसमे बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार दिलाने हेतु बिहार कौशल विकास मिशन अंतर्गत मशरूम तथा वर्मी कम्पोस्ट पर संस्थान द्वारा ट्रेनिंग दिया जा रहा है. आगामी 16 से 30 दिसम्बर तक सभी पंचायतो में टीम का गठन कृषि व कृषि से सम्बद्ध योजनाओ की जानकारी ‘किसान चैपाल’ के माध्यम से सुदूर इलाकों तक दी जाएगी.
जल संरक्षण की तकनिकी की जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र, बक्सर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ विश्वेंदु दिवेदी तथा शस्य विशेषज्ञ डॉ मंधाता सिंह ने दी.
इस दौरान सदर विधायक प्रतिनिधि कामेश्वर पाण्डेय, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य परशुराम चतुर्वेदी, रेडक्रॉस के जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज यादव, जिला पार्षद सदस्य अनीता देवी सहित अन्य वक्ताओ ने भी कृषको के बीच अपने विचार रखे.
आत्मा द्वारा जिला स्तरीय परिभ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रखंडो से किसानो का परिभ्रमण कराया गया. परिभ्रमण के दौरान किसान मेला में चालीस प्रकार के कृषि व कृषि से सम्बद्ध विभिन्न कृषकोपयोगी स्टाल का अवलोकन किया. किसान मेला का समन्वय आत्माकर्मी रघुकुल तिलक, बालाजी तथा चन्दन कुमार सिंह द्वारा किया गया. सदर बीटीएम सौरभ कुमार द्वारा जल संरक्षण तकनिकी को प्रोजेक्टर के माध्यम से कृषको के बीच बताया गया.
किसान मेला में वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार, उप प्राचार्य डॉ रेयाज अहमद,मुख्य नगर पार्षद अध्यक्ष माया देवी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सरिता देवी, सहायक निदेशक उद्यान कमलेश प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष रामव्याश कुशवाहा, अवधेश कुमार सिंह, कृषि समन्वयक गौरीशंकर, राजीव रंजन, किसान विनोद कुमार सिंह, राजगृही सिंह, सभी प्रखंडो के बीएओ, बीटीएम, एटीएम, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार सहित अनेक कृषक मौके पर उपस्थित थे. उक्त मेला आगामी 12 दिसम्बर को भी आयोजित रहेगा.
Post a Comment