Header Ads

Buxar Top News: लोगों तक उत्कृष्ठ चिकित्सा सुविधा पहुंचाना हमारा लक्ष्य-डॉ. आशुतोष ।

डॉक्टर अपना जीवन रोगियों के लिए समर्पित कर देते है. ऐसे में शिवरात्री अस्पताल ने जो किया, वह बहुत सराहनीय कार्य है. 

- बीपीएल वार्डको बक्सर की जनता की सेवा में किया गया समर्पित.
-वर्षगांठ पर नेत्र परीक्षण कैंप का हुआ आयोजन,   108 लाभुक हुए शामिल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के माँ शिवरात्री अस्पताल का तीसरा वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सीजीएम, एस पी राकेश कुमार और सदर एसडीओ गौतम कुमार ने कैंडल जलाकर किया.वहीं मंच का संचालन जनाब साबित रोहतासवी ने किया.

माँ शिवरात्री फांउडेशन केसंस्थापक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने इस मौके पर कहा कि सामान्य जनमानस तक उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा पहुंचान ही हमारा लक्ष्य है. अपने इन मूलभूत सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए तीसरे वर्ष में बीपीएल वार्ड को बक्सर की जनता को आज समर्पित कर रहा हॅू. उन्होंने कहाकि आने वाले दिनों में और भी विशेषक्ष चिकित्सकों की टीम द्वारा आपके शहर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. 

सदर एसडीओ गौतम कुमार ने कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रुप होते है.डॉक्टर अपना जीवन रोगियों केलिए समर्पित कर देते है. ऐसे में शिवरात्री अस्पताल ने जो किया, वह बहुत सराहनीय कार्य है. तीसरे वर्षगांठ के अवसर पर अस्पताल में एक नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया था. जिसमें 108 लाभुकों का नेत्र परीक्षण किया गया. जिसमें 18 लाभुकों की आंख में विशेष कमी पायी गयी. जिनका अस्पताल के खर्च पर ऑपरेशन व लेंस लगाया लाएगा. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल के डॉक्टर दिलशाद आलम ने किया. 


मौके पर निदेशक डॉ.शोभा कुमारी, डॉ. हरेन्द्र कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. महेन्द्र प्रसाद, डॉ. शिखा कुमारी, कामेश्वर सिंह, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, रामजी सिंह, विजय सिंह, कुमार नयन, डॉ. शशांक शेखर, सौरभ तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे.








No comments