Buxar Top News: न्यायालय की अवमानना कर गुपचुप तरीके से बहाली की सूचना पर जिलाधिकारी से मिले होमगार्ड अभ्यर्थी ..
बक्सर शहरी की जगह ब्रम्हपुर प्रखंड से एवं डुमराँव शहरी के जगह नावानगर के अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया में चयनित कर लिया गया है.
- ग्राउंड लेवल पर चयन पदाधिकारी के विरुद्ध न्यायालय में दाखिल किया गया है वाद.
- गुपचुप तरीके से बहाली की सूचना पर एक्शन में आए अभ्यर्थी.
बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: बिहार गृह रक्षा वाहिनी बक्सर में कोई बहाली में धांधली होने तथा उसके विरुद्ध उच्च न्यायालय पटना में मुकदमा दाखिल होने के संबंध में एवं उच्च न्यायालय पटना के आदेश आने तक बहाली में आगे कोई कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध करते हुए गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को समर्पित अपने पत्र में बताया कि गृह रक्षा वाहिनी बक्सर में हुए बहाली में ग्राउंड लेबल पर ही मौजूद पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह द्वारा भारी धांधली करते हुए ग्राउंड चार्ट में गलत नंबर दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बहाली में प्रतिदिन का ग्राउंड चार्ट नहीं निकाला जा रहा था धांधली करके दूसरे कम प्राप्त अंक वाले तथा बक्सर शहरी की जगह ब्रम्हपुर प्रखंड से एवं डुमराँव शहरी के जगह नावानगर के अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया में चयनित कर लिया गया है. धांधली करके पहले मेरिट लिस्ट निकाल कर मास्टर चार्ट बाद में निकाला गया है. इस धांधली के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय पटना में मुकदमा दायर किया गया है. जिसका फैसला अभी तक नहीं आया है. तभी उन्हें ज्ञात हुआ कि पुनः गलत सूची पर ही अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. यह पता चलते हैं वह जिलाधिकारी के पास पहुंच गए. जिलाधिकारी ने उन्हें साफ़ तौर पर कहा कि, न्यायालय से कोई आदेश नहीं आने तक पुरानी प्रक्रिया के तहत ही कार्य चलता रहेगा.
प्रतिनिधिमंडल में लालू सिंह, मोहम्मद उमर अली अंसारी, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, सरोज कुमार सिंह, खुर्शीद मंसूरी, पंकज कुमार गुप्ता, मंतोष कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, ललन कुमार सिंह, अजय कुमार यादव, शिव जी चौधरी आदि शामिल थे.
Post a Comment