Buxar Top News: प्रधानमंत्री आवास योजना में मिल रहे महाघोटाले के संकेत, पैसे लेकर लाभ पहुंचाने के लग रहे आरोप ..
वरदान समझी जाने वाली भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना प्रशासनिक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रही है.
- सूची निर्माण, चयन व भुगतान प्रक्रिया में भारी अनियमितता का सामने आ रहा मामला.
- आवास सहायकों द्वारा लाभुकों के खाते में अनुदान राशि भेजने के लिए मांगी जा रही घूस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छत विहीन गरीबों के लिए वरदान समझी जाने वाली भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना प्रशासनिक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रही है. बक्सर सदर प्रखंड में इस बात का साक्षात उदाहरण देखने को मिला है.
दरअसल, सदर प्रखंड के छोटका नुआंव गाँव में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का एक मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 में छोटका व बड़का नुआंव पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों की बनाई गई 24 लोगों की सूची में जहां एक और वरीयता क्रम का ध्यान न रखते हुए मनमाने ढंग से राशि का वितरण किया गया है. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोगों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का भुगतान किया गया है जो उस सूची में है ही नहीं. ऐसे में पूरा मामला संदेहों के घेरे में नजर आ रहा है.
मामले के सामने आने के बाद जिला प्रमुख संघ के बैनर तले जिला प्रमुख संघ प्रवक्ता विनय कुमार तिवारी एवं छोटका नुआव बीडीसी प्रतिनिधि अरुण कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की पोल खोलते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रखंड कार्यालय से चयनित लाभार्थियों एवं भुगतान प्राप्तकर्ता लाभार्थियों की सूची को भी मीडिया के समक्ष सार्वजनिक किया गया. मीडिया से मुखातिब होते हुए बक्सर सदर जिला प्रमुख संघ प्रवक्ता विनय कुमार तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों के चयन में साफ तौर पर धांधली एवं घूसखोरी की गई है. जिसमें पैसे लेकर लोगों का चयन किया गया है. वहीं बीडीसी प्रतिनिधि अरुण कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों को पैसा देने के एवज में आवास सहायकों द्वारा 20 से 30 हज़ार रुपए बतौर घूस की भी मांग की जा रही है. जो भी लोग घूस देने में सक्षम नहीं है उनको भुगतान नहीं किया जा रहा है. वही उन्होंने यह भी बताया कि छोटका नुआंव में मंजू देवी नाम की एक ऐसी महिला को भी योजना के तहत 50 हज़ार रुपयों की प्रथम किस्त का भुगतान मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के इटाढ़ी शाखा के खाता संख्या 6990 1700 007 470 में किया गया है. परंतु आश्चर्य तो इस बात का है कि उक्त महिला ना तो प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी की गई सूची में है औऱ ना ही गाँव में. यही नहीं सूची बनाने के दौरान ग्राम सभा की बैठक भी नहीं की गयी है. ऐसे में यह साफ है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यापक धांधली की गई है.
नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि जिला प्रशासन इस महाघोटाले की जाँच कराए वर्ना वे सभी उग्र प्रदर्शन करेंगे. बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता मनोवर आलम, अहिरौली बीडीसी पति राजकुमार आजाद, सुगन पासवान, छट्ठू चौधरी, क्षमा चौबे, राजन चौबे, जय किशन, पासवान, समाज सेवी पवन सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
Post a Comment