Header Ads

Buxar Top News: बेशर्मी की सारी हदें पार कर रहे हैं दहेज़लोभी - गुप्तेश्वर पांडेय.

लेकिन जब तक भारत दहेज प्रथा जैसी बुराईयों को अपने समाज में जगह देगा तब तक दहेज का कैंसर देश की बहू-बेटियों की जान लेता रहेगा.

- आई मैक्स अस्पताल का हुआ उद्घाटन.
- संचालक चिकित्सक ने ली दहेज मुक्त शादी की शपथ.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के पीपी रोड स्थित नवनिर्मित आई केयर मैक्स अस्पताल का उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईपीएस डीजी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने फीता काटकर किया. उद्घाटन समारोह के दौरान डीजी श्री पाण्डेय ने कहा कि बक्सर में आधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल के खुलने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि नेत्र समस्या से एक बड़ी आबादी ग्रसित रहती है, जरूरत है समय रहते बेहतर उपचार व परामर्श की. जिले मेेें इस प्रकार के अस्पताल खुलने से जरूरतमंदों के लिए लाभकारी साबित होगा. वही अस्पताल के डॉक्टर अखलाख ने मौजूद लोगों को बताया कि आई केयर मैक्स अस्पताल अति आधुनिक मशीनों से युक्त आंखों का अस्पताल है और यह हेल्थ केयर के क्षेत्र में हमारे ओर से बक्सर में पहला कदम है. हॉस्पिटल में आंखों के चेकअप से लेकर मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, कोर्निया प्रतिरोपण, रेटिनोपैथी अनेक विशेष आंख की बीमारियों के इलाज की सुविधा है. 

उद्घाटन समारोह में दहेज प्रथा, बाल-विवाह एवं शराबबंदी रही चर्चा का विषय:

उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए डीजी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने बाल-विवाह, दहेज प्रथा तथा नशाबंदी पर विशेष प्रकाश डाला. इस दौरान यह काफी चर्चा का विषय रहा, इस विषय पर उनके संबोधन को सुनने के लिये काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. डीजी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि जो भी व्यक्ति दहेज को शादी की ज़रूरी शर्त बना देता है वो अपनी शिक्षा, और अपने देश को बदनाम करता है, और साथ ही पूरी महिला जाति का अपमान भी करता है. महात्मा गांधी ने ये बात भारत की आज़ादी से भी पहले कही थी लेकिन विडंबना देखिए कि हमारे देश के लोग आज भी दहेज मांगते हैं, और दहेज के रूप में जो नोट उन्हें मिलते हैं उन पर भी महात्मा गांधी की ही तस्वीर होती है. यानी दहेज लेने और देने के मामले में हमारा समाज बेशर्मी की सारी हदें पार कर जाता है. उन्होंने आगे कहा कि भारत वर्ष 2014 में पोलियो मुक्त हो गया था. वर्ष 2020 तक हमारा देश TB जैसी बीमारी से भी मुक्त हो जाएगा, भारत एक दिन एड्स और कैंसर जैसी बीमारियों को भी हरा सकता है. लेकिन जब तक भारत दहेज प्रथा जैसी बुराईयों को अपने समाज में जगह देगा तब तक दहेज का कैंसर देश की बहू-बेटियों की जान लेता रहेगा.

आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा कि शराबबंदी से समाज में खुशहाली आई है. सभी जगह पर लोग इसके खिलाफ जागरूक हो रहे हैं. जरूरत है कि इसी तरह से शराब व नशा मुक्ति के लिए लगातार जागरूकता अभियान जारी रखा जाए. उन्होंने कहा कि बिहार को शराब मुक्त बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. आम लोगों के बीच नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. दहेज प्रथा, बाल विवाह के रोकथाम के साथ शराब मुक्त बिहार बनाने के लिए लगातार कार्यवाई की जा रही है. शराब मुक्त बिहार बनाने के लिए पुलिस कटिबद्ध है. शराब बंदी के बाद अपराधिक घटनाओं में भी काफी कमी आया है. उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग मिलकर नशा मुक्त, दहेजमुक्त व बाल-विवाह मुक्त बिहार के निर्माण में अपना बहुमूल्य सहयोग दें.

दूसरी तरफ आई मैक्स अस्पताल के संचालक चिकित्सक डॉ. अखलाक एवं उनके पिता ने भी डीजी गुप्तेश्वर पांडेय की प्रेरणा से प्रभावित होकर दहेज मुक्त शादी करने की शपथ सार्वजनिक मंच पर ली.

कार्यक्रम में मंच संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक साबित रोहतासवी ने किया वहीं सभा में समाजसेवी नंद कुमार तिवारी डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, सिद्धेश्वरानंद बक्सरी, संजय सिंह, अमित राय, प्रकाश पांडेय, अशोक सिंह, समेत कई सामाजिक प्रतिष्ठित एवं बुद्धिजीवी मौजूद रहे.






No comments