हत्या के आरोप में पत्नी के साथ सज़ा काट रहा था कैदी, केंद्रीय कारा में हुई मौत ..
रविवार की रात तकरीबन 1 बजे उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि, हत्या के एक मामले में वह अपनी पत्नी के साथ सजा काट रहा है. वर्ष 2018 में उसे कैमूर आरा से बक्सर लाया गया था. उसकी पत्नी महिला मंडल कारा में बंद है.
- कई महीनों से चल रहा था बीमार, जेल के अस्पताल में हुई मौत.
- पत्नी के साथ वर्ष 2018 में हुई थी सज़ा, पत्नी भी मंडल कारा में है बंद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा में रविवार को एक सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई. कैदी कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ गांव का रहने वाला दाऊ सिंह बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, उसका कई महीनों से इलाज चल रहा था.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कैदी की तबीयत पिछले कई महीनों से खराब चल रही थी. उसका इलाज पटना समेत कई जगहों पर कराया गया था. हालांकि, उसकी तबीयत ठीक नहीं हुई तो एक माह पूर्व उसे केंद्रीय कारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां रविवार की रात तकरीबन 1 बजे उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि, हत्या के एक मामले में वह अपनी पत्नी के साथ सजा काट रहा है. वर्ष 2018 में उसे कैमूर आरा से बक्सर लाया गया था. उसकी पत्नी महिला मंडल कारा में बंद है.
मामले की जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि, कैदी बहुत दिनों से बीमार चल रहा था. इसी बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. जिनके आने पर कागजी प्रक्रिया पूरी कराते हुए शव उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा.
Post a Comment