हत्या की वारदात से दहला सारीमपुर ..
स्थानीय सूत्रों की मानें तो हत्या का कारण आपसी विवाद है. बताया यह भी जा रहा है कि, हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई है. दरअसल, इसी बात को लेकर उसका दो-तीन दिन पूर्व किसी से कुछ विवाद हो गया था माना जा रहा है कि, हत्या उसी विवाद की परिणिति है.
- मजदूर की गला रेतकर हत्या, आपसी विवाद बताया जा रहा है घटना का कारण
- पुलिस ने लिया शव को कब्जे में, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारीमपुर गांव में हत्या की एक वारदात से सनसनी फैल गई. घटना बीती रात अंजाम दी गई है बताया जा रहा है कि, सारीमपुर में रहकर मजदूरी करने वाले शौकत शाह (35वर्ष), पिता शमशाद शाह नाम के युवक की हत्या हो गई है. बताया जा रहा है कि, युवक मोहनिया का रहने वाला था तथा वह बक्सर के सारीमपुर के रहने वाले बेचन खान के मकान में रह कर बक्सर में मजदूरी का कार्य करता था. स्थानीय सूत्रों की मानें तो हत्या का कारण आपसी विवाद है. बताया यह भी जा रहा है कि, हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई है. दरअसल, इसी बात को लेकर उसका दो-तीन दिन पूर्व किसी से कुछ विवाद हो गया था माना जा रहा है कि, हत्या उसी विवाद की परिणिति है.
घटना के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हत्या की इस वारदात की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के पश्चात हत्या के मामले में शामिल संभावित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उम्मीद है कि शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर, अपुष्ट पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले में एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है.
Post a Comment