Header Ads

माँ की बरसी पर सर्वधर्म समभाव की सीख देंगे समाजसेवी साबित रोहतासवी

बताया कि, मुस्लिम समुदाय से होने के बावजूद उनकी मां ने सदैव उन्हें सभी धर्मों का सम्मान करने तथा सभी को साथ लेकर चलने की सीख दी है. इसी सीख को वह अपने जीवन में अभी भी बनाए हुए हैं. 

- ब्राह्मण बंधुओं के भोज का होगा आयोजन.
- 50 ब्राह्मण बंधु होंगे शामिल, पूर्ण सात्विक तरीके से बनेगा भोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: " .. ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान .." कुछ इसी तरह की सोच के साथ आज भी देश के कुछ नागरिक भारत की अनेकता में एकता की परंपरा को कायम रखे हुए हैं. जनसेवा के लिए सदैव समर्पित रहने वाली संस्था साबित खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले प्रसिद्ध उद्घोषक, समाजसेवी एवं संस्था के सचिव साबित रोहतासवी के मां की बरसी के मौके पर माँ तालीमी मरकज यतीमखाने के प्रांगण में 50 ब्राह्मणों का भोज कराया जाएगा.

जानकारी देते हुए साबित रोहतासवी ने बताया कि, मुस्लिम समुदाय से होने के बावजूद उनकी मां ने सदैव उन्हें सभी धर्मों का सम्मान करने तथा सभी को साथ लेकर चलने की सीख दी है. इसी सीख को वह अपने जीवन में अभी भी बनाए हुए हैं. ऐसे में उन्होंने ब्राह्मण बंधुओं के भोज के साथ मां की बरसी मनाने का संकल्प लिया है. जिसको लेकर 26 नवंबर को एक कार्यक्रम का आयोजन माँ तालीमी मरकज यतीम खाने के प्रांगण में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 50 ब्राह्मण बंधुओं को भोज के साथ सर्वधर्म समभाव की सीख दी जाएगी. यही नहीं भोज के लिए खाद्य सामग्री को पूरे सात्विक तरीके से पकाया जाएगा.

इसके अतिरिक्त मौके पर 50 जरूरतमंदों के बीच निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया .



















No comments