Header Ads

पत्रकार के तौर पर हमसे जुड़ने एवं सटीकता, सफलता से कमाई का बेहतरीन मौका


हिंदी टॉप न्यूज़ के बारे में

खबरों की दुनिया रोज बदल रही है!

प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आगे बढ़कर पिछले दशकों में जिस प्रकार समाचार डिजिटल मीडिया में आते जा रहे हैं, उसमें लोगों को ढेर सारी सहूलियत मिली है.

दिलचस्प बात यह है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट एक तरह से परमानेंट मौजूद होता है. जाहिर है कि डिजिटल दुनिया के कंटेंट को ना तो प्रिंट मीडिया के अखबार, पत्र-पत्रिकाओं की तरह सहेजने की दिक्कत होती है और ना ही इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के चैनलों की तरह उसका कोई फिक्स टाइम होता है.

हाल-फिलहाल तो डिजिटल मीडिया, वेबसाइट्स - ऐप इत्यादि के माध्यम से खबरों के मामले में हर तरीके से 'बीस' साबित हुए हैं, किन्तु "समस्या" यहाँ भी है!

जी हाँ, अप्रमाणिक कंटेंट डिजिटल मीडिया की साख पर निश्चित रूप से दाग लगा रहे हैं. आजकल यह बेहद आसान हो गया है कि एक वेबसाइट बनाकर तमाम लोग अप्रमाणिक, अपुष्ट और कई बार तो सरासर गलत एवं दिशाहीन खबरें देने लगे हैं!

इस वजह से डिजिटल मीडिया मीडिया की उपयोगिता पर प्रश्नचिन्ह लगता जा रहा है.

ऐसे में हिंदी टॉप न्यूज (http://www.hinditopnews.com/) एक बड़ी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहा है. हमारा उद्देश्य लोकल खबरों को पूर्ण विश्वसनीयता के साथ सबके सामने रखने में 'महारत' हासिल करने की है.

यूपी बिहार के पिछड़े इलाकों में शामिल कई जिले जिन्हें पूर्वांचल के नाम से जाना जाता है वहां हिंदी टॉप न्यूज विश्वसनीय खबरों के माध्यम से पाठकों के समूह-दर-समूह जोड़ता जा रहा है. बक्सरकैमूरबलियागाजीपुररोहतासपटनाआरा जैसे जिलों में हिंदी टॉप न्यूज सफलता से लोकल खबरों को आगे बढ़ाता जा रहा है. इसमें हर जिले की अलग, डेडिकेटेड वेबसाइट के माध्यम से हम खबरों को रोचक और जिला केंद्रित बनाने की दिशा में मजबूती एवं सक्रियता से काम करने में जुटे हुए हैं. इसके साथ-साथ संपादकीय-स्तर पर प्रत्येक खबर की प्रमाणिकता सुनिश्चित करने के लिए हम कटिबद्ध हैं.

इसी क्रम में हम आमंत्रित करते हैं तमाम नौजवान साथियों को जो प्रमाणित पत्रकारिता करने की राह में आगे बढ़ना चाहते हैं. वह नौजवान साथी, जो कदमताल करना चाहते हैं डिजिटल दुनिया में ऑथेंटिक कंटेंट से...
हम उन्हें सपोर्ट देंगे टेक्नोलॉजी का... 
हम उन्हें सपोर्ट देंगे मैन पावर का... 
हम उन्हें सपोर्ट देंगे वीडियो शूट और एडिट करने का और... 
हम उन्हें सपोर्ट देंगे हर दिशा में जिसमें आवश्यकता होगी!
इतना ही नहीं, दिल्ली स्थित हिंदी टॉप न्यूज़ की टीम आपको तमाम तरह की ट्रेनिंग एवं सपोर्ट देने के प्रति कृत-संकल्पित है.

कमाई का अवसर इसमें साथ में जुड़ा हुआ है!

लगातार आगे बढ़ते हुए हिंदी टॉप न्यूज आपको आगे बढ़ने का उतना ही मजबूत अवसर प्रदान करेगा जो आपकी क्षमता के साथ न्याय पूर्ण होगा, तो आपके अपने 'क्षेत्र' को प्रामाणिक खबरें सर्कुलेट करने में मदद भी करेगा.
हम आपको जोड़ने की प्रक्रिया में यह साफ कर देना चाहते हैं कि पत्रकार और पत्रकारिता के उद्देश्य ही हमारे लिए सर्वप्रथम हैं.
अतः निम्नलिखित जिलों में अगर आप या आपका कोई उत्साही साथी हिंदी टॉप न्यूज के साथ जुड़ना चाहता है तो हम से तुरंत संपर्क करें या फिर नीचे दी गई ईमेल आईडी पर अपना बायोडाटा और कार्य-अनुभव भेजें:
ज़िले, जिनमें हमें पत्रकारों, लेखकों, विज्ञापनकर्मी एवं प्रामाणिक खबरें देने वाले रिपोर्टर्स, फ्रेशर्स की आवश्यकता है:
  • बक्सर [For Buxar District Local News in Hindi] 
  • बलिया [For Ballia District Local News in Hindi] 
  • कैमूर [For Kaimur District Local News in Hindi] 
  • रोहतास [For Rohtas District Local News in Hindi] 
  • पटना [For Patna District Local News in Hindi] 
  • आरा / भोजपुर [ For Ara / Bhojpur District Local News in Hindi] 
  • गाज़ीपुर [For Ghazipur District Local News in Hindi] 
  • सिवान [For Siwan District Local News in Hindi] 
  • गोपालगंज [For Gopalganj District Local News in Hindi] 
  • सारन [For Saran District Local News in Hindi] 
  • ईस्ट चंपारण [For East Champaran District Local News in Hindi] 
  • वेस्ट चंपारण [For West Champaran District Local News in Hindi]  
  • आजमगढ़ [For Azamgarh District Local News in Hindi]
  • बहराइच [For Bharich District Local News in Hindi]
  • बलरामपुर [For Balrampur District Local News in Hindi]
  • बस्ती [For Basti District Local News in Hindi]
  • भदोही [For Bhadohi District Local News in Hindi]
  • चंदौली [For Chandauli District Local News in Hindi]
  • देवरिया [For Deoria District Local News in Hindi]
  • गोंडा [For Gonda District Local News in Hindi]
  • गोरखपुर [For Gorakhpur District Local News in Hindi]
  • जौनपुर [For Jaunpur District Local News in Hindi]
  • कुशीनगर [For Kushinagar District Local News in Hindi]
  • महाराजगंज [For Maharajganj District Local News in Hindi]
  • मऊ [For Mau District Local News in Hindi]
  • मिर्ज़ापुर [For Mirzapur District Local News in Hindi]
  • संत कबीर नगर [For Sant Kabir Nagar District Local News in Hindi]
  • सिद्धार्थ नगर [For Siddharth Nagar District Local News in Hindi]
  • सोनभद्र [For Sonbhadra District Local News in Hindi]
  • वाराणसी [For Varanasi District Local News in Hindi]
हमें मेल करें: report@hinditopnews.com / business@hinditopnews.com
व्हाट्सएप न.: 9990089080, 9234567946
Opportunity to Became a Journalist, Hindi Media














1 comment: