ट्रेन में चोरी हुए महिला चिकित्सिका के मोबाइल समेत दो चोर गिरफ्तार ..
डॉक्टर कल्पना मिश्रा पिछले 23 दिसंबर को विंध्याचल से मगध एक्सप्रेस के एसी बोगी में सवार होकर पटना जा रही थी, जैसे ही मगध एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची कल्पना मिश्रा को नींद आ गई और वह सो गई
- पकड़े गए चोरों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर पूरे गैंग का पर्दाफाश करने में लगी है पुलिस.
- पटना की रहने वाली है महिला चिकित्सिका, विंध्याचल से लौटते वक्त हुई थी चोरी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चिकित्सक का मोबाइल चुराने के आरोप में राजकीय रेल थाना पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने चोरी गया मोबाइल भी बरामद करने में सफलता पाई है. पकड़े गए चोरों में नगर के नई बाजार के रहने वाले हबीबुल्लाह साह पिता साबिर साह तथा औद्योगिक थाना क्षेत्र के मँझरिया गांव का रहने वाला शिवसागर शर्मा पिता मोहन शर्मा शामिल हैं.
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक पटना के रहने वाली चिकित्सिका डॉक्टर कल्पना मिश्रा पिछले 23 दिसंबर को विंध्याचल से मगध एक्सप्रेस के एसी बोगी में सवार होकर पटना जा रही थी, जैसे ही मगध एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची कल्पना मिश्रा को नींद आ गई और वह सो गई. जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनका सैमसंग कंपनी का एंड्राएड मोबाइल फोन गायब है. बाद में उन्होंने मामले की लिखित सूचना पटना जीआरपी को दी.
अपने आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया था कि उनका मोबाइल बक्सर स्टेशन के समीप ही गायब हो गया है. इसी बात के आधार पर तहकीकात करते हुए बक्सर जीआरपी ने शुक्रवार की सुबह स्टेशन परिसर में दो लोगों को बात करते हुए देखा. पुलिस ने जब उन्हें रोकना चाहा तो वे भागने लगे. जिनका पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में पकड़े गए युवकों के पास से चिकित्सकों का चोरी गया मोबाइल मिल गया.
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के मुताबिक गिरफ्तार चोरों से पूछताछ करते हुए चोरी के धंधे में शामिल अन्य लोगो तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
Post a Comment