गोली मारकर हत्या का मामले का अभियुक्त गिरफ्तार ..
बताया कि हिमांशु दूबे ने पूछताछ के दौरान बताया कि पैसे की विवाद को लेकर टिंकू को गोली मारी गयी थी. अधिक शराब के नशे में होने के चलते उसने ऐसी घटना को अंजाम दिया. वहीं उसने पुलिस को हत्याकांड से जुडे कई साथियों का नाम बताया है.
पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त |
- नया बाज़ार रेलवे क्रासिंग पर इसी वर्ष जनवरी माह में हुई थी हत्या की वारदात.
- पैसे की विवाद को लेकर टिंकू को मारी गयी थी गोली.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर; पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसी वर्ष की 20 जनवरी को हुई हत्या मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तारी अपराधी सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव का रहने वाला हिमांशु दूबे बताया जाता है.
इन बाबत जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओं सतीश कुमार ने बताया कि 20 जनवरी को रोहित कुमार उर्फ टिंकू कुमार को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जब मामले की जांच किया गया तो हिमांशु दूबे और उसके साथियों का नाम आया. शुक्रवार की रात पुलिस स्टेशन के समीप वाहन जाँच कर रही थी. इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग आये. पुलिस ने जब बाइक रोकनी चाही तो सभी पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया. जब पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो हिमांशु नाम सुनकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बाकी अन्य दोनों की तलाशी लेने के बाद छोड़ दिया गया.
उन्होंने बताया कि हिमांशु दूबे ने पूछताछ के दौरान बताया कि पैसे की विवाद को लेकर टिंकू को गोली मारी गयी थी. अधिक शराब के नशे में होने के चलते उसने ऐसी घटना को अंजाम दिया. वहीं उसने पुलिस को हत्याकांड से जुडे कई साथियों का नाम बताया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बता दें कि 20 जनवरी की दोपहर टिंकू अपने घर से नहा कर कही जा रहा था. इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आये और नया बाज़ार रेलवे क्रॉसिंग के समीप उसके सिर में गोली मारकर भागने में सफल रहे थे. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित महेश यादव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
Post a Comment